रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ते ही होते जा रहा है. राज्य में शनिवार 08 जनवरी को 5081 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 1186 संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21098 हो गयी है.
ये भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बेटे हुए कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव
08 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रांची में जहां 1731 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो में 278, चतरा में 68, देवघर में 281, धनबाद में 167, जमशेदपुर में 1043, गिरिडीह में 08, गोड्डा में 40, गुमला में 52, हजारीबाग में 169, जामताड़ा में 28, खूंटी में 105, कोडरमा में 107, लातेहार में 26, लोहरदगा में 67, पलामू में 110, पाकुड़ में 08, रामगढ़ में 387, सिमडेगा में 70, पश्चिमी सिंहभूम 177, दुमका में 35, गढ़वा में 39, साहिबगंज में 35 और सरायकेला में 70 कोरोना संक्रमित मिले हैं
03 मरीज की मौत
झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 21098 के करीब है. Covid19 से 08 जनवरी 2022 जमशेदपुर में 02 और सरायकेला में 01 मौत होने के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 5164 हो गयी है.
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड
झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस की वजह से राज्य का कोरोना इंडिकेटर्स लगातार खराब स्थिति होते जा रहा है. राज्य में 7 डेज ग्रोथ रेट 0.65% से बढ़कर 0.80% हो गया है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 107.4 दिन से घटकर 86.86 दिन का रह गया है. रिकवरी रेट भी 93.93% से घटकर 92.98% और मोर्टेलिटी रेट 1.39% से घटकर 1.38% रह गया है. मोर्टेलिटी रेट छोड़ सभी इंडिकेटर्स पर झारखंड का औसत राष्ट्रीय औसत से खराब है.