रांचीः प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच झारखंड सरकार ने सोमवार को यह क्लियर कर दिया कि राज्य में फिलहाल कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं आई है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि आईसीएमआर के सीरो सर्वे में यह बात निकलकर आई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के 3 जिलों समेत देश के 200 जिलों में आईसीएमआर सीरो सर्वे कराया था, जिसमें झारखंड के पाकुड़, लातेहार और सिमडेगा जिले भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि उनमें क्रमशः 1.25, 0 और 1% पॉजिटिविटी पाई गई. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति फिलहाल नहीं आई है.
ये भी पढे़ं- उच्च शिक्षा विभाग ने वीसी के जरिये विश्वविद्यालयों के साथ किया विचार विमर्श, दिए गए कई निर्देश
अब तक 6.89 लाख लोग लौटे झारखंड
वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने कहा कि लॉकडाउन से लेकर अब तक झारखंड में 6.89 लाख लोग वापस आ चुके हैं. उनमें से 4.12 लाख लोग सरकारी हस्तक्षेप से लाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 238 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 3.10 लाख लोग लौटे हैं, जबकि बसों से एक लाख से अधिक लोग लौटे हैं. वहीं हवाई मार्ग से 1165 लोग झारखंड लौटे हैं. उन्होंने बताया कि 6.89 लाख में से 5.11 लाख प्रवासियों की संख्या है. उन्होंने बताया कि सरकारी हस्तक्षेप से झारखंड लाए गए लोगों की संख्या ज्यादा है.
3566 क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं 25170 लोग
कौशल ने बताया कि सरकार द्वारा फिलहाल 3566 क्वॉरेंटाइन सेंटर ऑपरेशनल हैं. जिसमें 25170 लोग रह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 2,49,583 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हैं. वहीं स्टेट नोडल ऑफिसर एपी सिंह ने बताया कि अब तक 390 लोग दूसरे देश से झारखंड लौट चुके हैं. जिनमें से 234 संस्थागत क्वारंटाइन के बाद घर चले गए हैं. उनमें से 21 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 17 जून को बांग्लादेश से 76 और लोग आने वाले हैं.