रांची: झारखंड के बैंकों में भी कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. अलग-अलग जिलों में 105 ब्रांच के 216 कर्मचारी-पदाधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले रांची और जमशेदपुर में पाए गए हैं. रांची स्थित अलग-अलग बैंकों की 48 ब्रांच में 136 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं. दूसरी तरफ जमशेदपुर में 20 ब्रांच के 26 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा पंजाब नेशनल बैंक के 70 कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के 39 और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 38 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं.
किस बैंक के कितने कर्मचारी हैं संक्रमित
- बैंक ऑफ बड़ौदा - 11
- बैंक ऑफ इंडिया - 39
- केनरा बैंक - 15
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 01
- एचडीएफसी बैंक - 05
- आईसीआईसीआई बैंक - 02
- आईडीबीआई बैंक - 03
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक - 02
- इंडियन बैंक - 03
- इंडसइंड बैंक - 01
- जेना बैंक - 01
- झा.स्टेट कोऑपरेटिव बैंक - 02
- करूर वैश्य बैंक - 01
- पंजाब नेशनल बैंक - 70
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - 38
- यूको बैंक - 02
- उज्जीवन बैंक - 02
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - 05
- उत्कर्ष बैंक - 01
- यस बैंक - 12
झारखंड के 24 जिलों में सिर्फ 6 जिले ऐसे हैं, जहां किसी भी ब्रांच में कोरोना की एंट्री नहीं हुई है. वहां के सारे कर्मचारी सुरक्षित हैं. गढ़वा, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू में कोई भी बैंक कर्मी संक्रमित नहीं हैं.