ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में पांच दिन में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 82 - झारखंड में कोरोना का टीका

झारखंड में एकबार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. पिछले 5 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. राज्य में शनिवार को 15 नए मरीज मिले हैं.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:46 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं. 20 सितंबर को राज्य भर में एक्टिव केस की संख्या मात्र 55 थी. जो अब फिर एक बार बढ़ते बढ़ते 82 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 49,041 सैंपल की जांच में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें अकेले रांची में ही 09 नए केस मिले हैं. इस दरम्यान 05 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 72 से बढ़कर 82 हो गयी हैं.

राज्य में अब तक 1.45 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

राज्य में 25 सितंबर को 49,041सैंपल की जांच के साथ ही राज्य में अब तक 1 करोड़ 45 लाख 71 हजार 875 सैंपल का कोरोना टेस्ट हो चुका है. जिसमें अभी तक 03 लाख 48 हजार 189 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं अब तक 03 लाख 42 हजार 974 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जबकि 5,133 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

राज्य के इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस

पिछले 24 घंटे में जिन तीन जिलों में नये केस मिले हैं. उसमें रांची में 09, हजारीबाग में 01, जामताड़ा में 03, खूंटी में 01 और पूर्वी सिंहभूम में 01 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं राज्य के जिन जिलों में मरीज ठीक हुए हैं उसमें रांची, खूंटी, जमशेदपुर शामिल हैं. रांची में 03, खूंटी में 01 और जमशेदपुर में 01 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए.

इस तरह बढ़ रही है एक्टिव केस की संख्या

  • 20 सितंबर- 55 एक्टिव केस
  • 21 सितंबर- 65 एक्टिव केस
  • 22 सितंबर- 63 एक्टिव केस
  • 23 सितंबर- 65 एक्टिव केस
  • 24 सितंबर- 72 एक्टिव केस
  • 25 सितंबर- 82 एक्टिव केस

राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 98.5% बरकरार

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 00.00% है तो 7 डेज डबलिंग डे 28153.42 से और घटकर 23140.36 दिन का हो गया है. वहीं रिकवरी रेट अभी भी 98.5% है. राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.

राज्य में 1.29 लाख से ज्यादा टीकाकरण

राज्य में 25 सितंबर को 1529 सेशन साइट पर 1,29,218 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. जिसमें 78,291 लोगों ने पहला डोज लिया. वहीं 50,927 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 58,734 लोग 18 प्लस के, 14,620 लोग 45 प्लस के और 4,932 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 37319 लोग 18 प्लस के, 9,537 लोग 45 प्लस के और 3,551 लोग 60 प्लस के थे.

रांचीः झारखंड में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं. 20 सितंबर को राज्य भर में एक्टिव केस की संख्या मात्र 55 थी. जो अब फिर एक बार बढ़ते बढ़ते 82 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 49,041 सैंपल की जांच में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें अकेले रांची में ही 09 नए केस मिले हैं. इस दरम्यान 05 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 72 से बढ़कर 82 हो गयी हैं.

राज्य में अब तक 1.45 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

राज्य में 25 सितंबर को 49,041सैंपल की जांच के साथ ही राज्य में अब तक 1 करोड़ 45 लाख 71 हजार 875 सैंपल का कोरोना टेस्ट हो चुका है. जिसमें अभी तक 03 लाख 48 हजार 189 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं अब तक 03 लाख 42 हजार 974 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जबकि 5,133 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

राज्य के इन जिलों में मिले कोरोना के नए केस

पिछले 24 घंटे में जिन तीन जिलों में नये केस मिले हैं. उसमें रांची में 09, हजारीबाग में 01, जामताड़ा में 03, खूंटी में 01 और पूर्वी सिंहभूम में 01 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं राज्य के जिन जिलों में मरीज ठीक हुए हैं उसमें रांची, खूंटी, जमशेदपुर शामिल हैं. रांची में 03, खूंटी में 01 और जमशेदपुर में 01 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए.

इस तरह बढ़ रही है एक्टिव केस की संख्या

  • 20 सितंबर- 55 एक्टिव केस
  • 21 सितंबर- 65 एक्टिव केस
  • 22 सितंबर- 63 एक्टिव केस
  • 23 सितंबर- 65 एक्टिव केस
  • 24 सितंबर- 72 एक्टिव केस
  • 25 सितंबर- 82 एक्टिव केस

राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 98.5% बरकरार

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 00.00% है तो 7 डेज डबलिंग डे 28153.42 से और घटकर 23140.36 दिन का हो गया है. वहीं रिकवरी रेट अभी भी 98.5% है. राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.

राज्य में 1.29 लाख से ज्यादा टीकाकरण

राज्य में 25 सितंबर को 1529 सेशन साइट पर 1,29,218 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. जिसमें 78,291 लोगों ने पहला डोज लिया. वहीं 50,927 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 58,734 लोग 18 प्लस के, 14,620 लोग 45 प्लस के और 4,932 लोग 60 प्लस के रहे. इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 37319 लोग 18 प्लस के, 9,537 लोग 45 प्लस के और 3,551 लोग 60 प्लस के थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.