रांची: कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के उपयोग को लेकर एनएचएम के अभियान निदेशक डॉ शैलेश चौरसिया ने राज्य के सभी उपायुक्त और सिविल सर्जन को एक पत्र जारी किया है.
जिसमें डॉ चौरसिया ने कहा है कि कोरोना के संदिग्ध या पॉजिटिव मरीजों की सेवा से जुड़े डॉक्टरों या स्वास्थ्य कर्मी जिन्हें कोई लक्षण नहीं है, वह भी पहले दिन एचसीक्यूएस 400 मिलीग्राम की एक गोली सुबह और शाम खाना खाने के बाद लेंगे.
स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा निर्देश
वहीं, डॉ शैलेश चौरसिया ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि 7 सप्ताह तक एचसीक्यूएस (हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन ) 400 मिलीग्राम की एक गोली खाना खाने के बाद लेते रहेंगे. उन्होंने पत्र में स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसे स्वास्थ्यकर्मी जो माइक्रोबायोलॉजी के प्रयोगशाला में कोरोना के संदिग्ध और कंफर्म मरीजों के सैंपलों का जांच कर रहे हैं, वह भी पहले दिन एचसीक्यूएस 400 मिलीग्राम की एक गोली सुबह और एक गोली शाम में खाना खाने के बाद लेते रहें.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: सुसाइड मिशन पर गुमला के लोग! सोशल डिस्टेंसिंग को दिखा रहे ठेंगा
गाइड लाइन का पालन
बता दें कि स्वास्थ विभाग की ओर से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसमें खासकर वैसे डॉक्टर जो कोरोना के मरीजों का सीधा इलाज कर रहे हैं, इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आईसीएमआर की गाइड लाइन पर दवा लेने का निर्देश दिया है.