रांची: बेड़ो प्रखंड के चचकपी गांव में गुरूवार को मांडर विधायक बंधु तिर्की और एनईपी के निर्देशक श्रीपति गिरी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत खेल मैदान निर्माण का शुभारंभ कुदाल चलाकर किया. मौके पर बाहर से वापस गांव आए प्रवासी मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया.
तलाब निर्माण कार्य लगभग तीन लाख की प्रकलन से किया जाएगा. पंचायत के 200 सौ से अधिक प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा. मजदूरों को रोजगार देने के लिए झारखंड सरकार ने मनरेगा योजना के अंतर्गत बागवानी, खेल मैदान निर्माण और नीलांबर-पितांबर जल समृध्दि योजना चलायी जा रही है.
मौके पर विधायक बंधु तिर्की ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर से आए हुए सभी मजदूर भाई-बहनों की सेवा के लिए हम सदा तत्पर हैं. उन्हें मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. यह खेल मैदान रोजगार के साथ ही बाल-बच्चों के खेलने के लिए बन रहा है. इसे अच्छे से बनाए.
विधायक ने उपस्थित बीडीओ और बीपीओ को निर्देश दिया कि इस प्रकार की योजनाएं हर पंचायत में लागू करें ताकि लोगों को गांव में ही काम मिले सके. इसके साथ ही समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें ताकि काम के लिए लोगों को दूसरे राज्यों में न जाना पड़े.
ये भी देखें- कोडरमा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
इस मौके पर एनईपी के निर्देशक श्रीपति गिरी, बीईओ कालिंद्र साहू, मुखिया आशामनि मिंज, ग्राम प्रधान पंचु मिंज, सहायक अभियंता मनोज कुमार, जूनियर अभियंता सद्वाम हुसैन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.