रांची: अन्य शहरों की तर्ज पर राजधानी रांची में भी अब तारामंडल होगा. जहां विद्यार्थियों को कई जानकारियां मिल पाएगी. बड़ी तेजी से रांची के चिरौंदी में तारामंडल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसका औचक निरीक्षण करने राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव पहुंची और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
तारामंडल का निर्माण
बता दें कि राजधानी रांची के चिरौंदी में तारामंडल का निर्माण कार्य चल रहा है. राज्य के विद्यार्थियों को एक बेहतरीन वातावरण मिले, इसी उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा चिरौंदी में तारामंडल का निर्माण करवाया जा रहा है.
कई दिशा निर्देश
तारामंडल में एक बार में डेढ़ सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इस तारामंडल को अत्याधुनिक बनाया गया है. इसका औचक निरीक्षण करने और निर्माण कार्यों को देखने अचानक सूबे की शिक्षा मंत्री नीरा यादव पहुंची और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- उज्ज्वला योजना से मिल रही महिलाओं को धुएं से आजादी, अब रिफिलिंग के लिए मिलेगा एक और सिलेंडर
निर्माण कार्य में तेजी
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह तारामंडल विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. शहर के छात्र चिरौंदी आकर इस इसे देखेंगे और विज्ञान के चक्र को समझेंगे. यहां संचालित होने वाले तारामंडल में मशीनों का इंस्टॉलेशन के अलावा तमाम तरह के निर्माण कार्य तेजी जारी है.