झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को राजधानी में पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा कोकर से शुरू होकर मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद खत्म हुई. इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत पार्टी के विधायक और सांसद समेत कई नेता शामिल रहे.
प्रदेश कांग्रेस ने कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल से पदयात्रा निकाली और मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर आकर यह पदयात्रा खत्म हुई. जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. इस पदयात्रा में साल 1940 में रामगढ़ में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में जिस कार पर सवारी कर महात्मा गांधी रांची से रामगढ़ गए थे, उस कार को भी प्रदर्शित किया गया.
ये भी पढ़ें- तिरंगे की पूजा करने से होती है टाना भगतों के दिन की शुरुआत, महात्मा गांधी को मानते हैं देवता
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस प्रतिज्ञा करती है कि जो सोच महात्मा गांधी की सत्य, अहिंसा और भाईचारा को लेकर थी, जिस सोच ने इस देश को महान बनाया और जिस सोच ने इस देश को आजादी दिलाई, उस सोच को हर हाल में जिंदा रखना है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाषण देने और उद्घाटन करने से महात्मा गांधी की विचारधारा को बीजेपी नहीं समझ सकती. यह अफसोस की बात है कि इतने सालों में उनकी विचारधारा को भाजपा नहीं समझ सकी.