ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का रांची दौरा, जेएमएम के फैसले पर पार्टी नेताओं से करेंगे चर्चा

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का रांची दौरा है. अपने दो दिवसीय दौरे में प्रदेश प्रभारी देर शाम राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस कोटे से मंत्री और विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं. इसके साथ ही 16 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करेंगे.

Congress state incharge Avinash Pandey visit to Ranchi
अविनाश पांडे
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 6:31 AM IST

रांचीः सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जगह राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा से राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Jharkhand Congress state incharge Avinash Pandey) शुक्रवार शाम छह बजे सेवा विमान से रांची पहुंच रहे हैं. यहां वो मंत्री और विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनावः द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिबू सोरेन ने दिया निर्देश

रांची पहुंचने के बाद अविनाश पांडे शाम 7 बजे से राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस कोटे से मंत्री और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. हालांकि आधिकारिक रूप से बैठक के बारे में यह बताया गया है कि 09 अगस्त से 14 अगस्त तक होने वाले यात्रा के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष मंत्री, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. लेकिन सूत्र बताते है कि इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा लगातार गठबंधन धर्म के उलट लिए जा रहे फैसले पर भी चर्चा होगी.


16 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित आंदोलन एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर समन्वय समिति के सदस्य, मंत्री, विधायक एवं सांसद से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे विचार विमर्श करेंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ कांग्रेस विधायक दल एवं सांसद के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करेंगे और उसके बाद शाम पांच बजे दिल्ली के लौट जाएंगे.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कई नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा के पिछले कुछ दिनों से लिए जा रहे फैसले से आहत हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी विपक्ष की बैठक में शामिल होने और साझा उम्मीदवार खड़ा करने की सहमति देने के बावजूद अब एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की जेएमएम की घोषणा को सही नहीं मान रहे हैं. लेकिन अभी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ बोल नहीं रहे हैं ऐसी उम्मीद है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की बैठक में यह नेता अपनी बात रखेंगे.

रांचीः सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जगह राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा से राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे (Jharkhand Congress state incharge Avinash Pandey) शुक्रवार शाम छह बजे सेवा विमान से रांची पहुंच रहे हैं. यहां वो मंत्री और विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनावः द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिबू सोरेन ने दिया निर्देश

रांची पहुंचने के बाद अविनाश पांडे शाम 7 बजे से राजकीय अतिथिशाला में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस कोटे से मंत्री और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. हालांकि आधिकारिक रूप से बैठक के बारे में यह बताया गया है कि 09 अगस्त से 14 अगस्त तक होने वाले यात्रा के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष मंत्री, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. लेकिन सूत्र बताते है कि इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा लगातार गठबंधन धर्म के उलट लिए जा रहे फैसले पर भी चर्चा होगी.


16 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित आंदोलन एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर समन्वय समिति के सदस्य, मंत्री, विधायक एवं सांसद से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे विचार विमर्श करेंगे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ कांग्रेस विधायक दल एवं सांसद के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा करेंगे और उसके बाद शाम पांच बजे दिल्ली के लौट जाएंगे.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कई नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा के पिछले कुछ दिनों से लिए जा रहे फैसले से आहत हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी विपक्ष की बैठक में शामिल होने और साझा उम्मीदवार खड़ा करने की सहमति देने के बावजूद अब एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की जेएमएम की घोषणा को सही नहीं मान रहे हैं. लेकिन अभी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ बोल नहीं रहे हैं ऐसी उम्मीद है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की बैठक में यह नेता अपनी बात रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.