रांची: बीजेपी की ओर से झारखंड में जंगलराज की वापसी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि किसी एक घटना से कानून व्यवस्था का आकलन नहीं किया जा सकता. पिछली बीजेपी की सरकार में नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, अपराध के मामले में झारखंड पहले नंबर पर रहा है. हालांकि मौजूदा सरकार में 6 महीने के कार्यकाल में अपराध का आंकड़ा कम हुआ है.
उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न, जनजातीय समुदाय के खिलाफ अत्याचार, डकैती, अपहरण और छिनतई जैसी वारदातों में झारखंड अव्वल रहा है. अब बीजेपी आपराधिक घटनाओं को लेकर नाटक कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी व्यक्ति की हत्या की घटना की निंदा करती है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर जांच को प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- लातेहार में पार्टी के नेता की हत्या पर भड़की बीजेपी, कहा- झारखंड में जंगलराज की हो गई है वापसी
उन्होंने कहा है कि 6 महीने की गठबंधन सरकार के शासनकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. बीजेपी के नेताओं को आम लोगों की चिंता नहीं है. अपने कार्यकर्ताओं की जितनी चिंता हैं, अगर उन्होंने आम जनता की चिंता की होती तो आज उनकी दुर्दशा नहीं होती. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. लोगों का साफ कहना है कि योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. बीजेपी का जहां शासन है, वहां अपराध बढ़े हैं. अगर बीजेपी नेता को झांकना हो तो अपने गिरेबान में झांके और उत्तर प्रदेश की स्थिति का आकलन झारखंड की कानून व्यवस्था के साथ करें.