ETV Bharat / city

बिजली विभाग की लापरवाही से मृतकों और घायलों की पहली सूची कांग्रेस ने की जारी, मुआवजे की मांग

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता छोटू ने राज्य में हो रही घटनाओं पर आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने बिजली विभाग, केईआई और केबुल कंपनियों की लापरवाही से राज्य में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेवार अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Congress released first list of dead due to negligence of electricity department in ranchi, news of jharkhand Congress, news of JPCC, कांग्रेस ने रांची में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मृतकों की पहली सूची जारी की, झारखंड कांग्रेस की खबर, जेपीसीसी की खबरें
झारखंड कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:16 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता छोटू ने मंगलवार को बिजली विभाग, केईआई और केबुल कंपनियों की लापरवाही से राज्य में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेवार अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी प्रावधान की तरह अन्य सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

अधिकार के लिए आंदोलन
प्रदेश प्रवक्ताओं ने बताया कि पिछले तीन-चार महीनों में लॉकडाउन अवधि में राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार कई लोगों की मौत हो रही है. पार्टी इस तरह के हादसे के शिकार सभी पीड़ित परिवारों के हक और अधिकार के लिए आंदोलन चला रही है.

ये भी पढ़ें- पलामू: विधायक के ड्राइवर समेत 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में बढ़ रहे हैं मरीज

की जा रही तैयारी

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही से जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, ऐसे लोगों की पहली सूची जारी की गई है. साथ ही जिन लोगों ने बिजली के करंट से अपना कुछ न कुछ नुकसान कर अपंग हो चुके हैं और कोई काम के लायक नहीं हैं, ऐसे लोगों की भी पहली सूची जारी की जा रही है. कांग्रेस ने इस पहली सूची में दुर्घटना में घायल हुए 23 लोगों की, जबकि मारे गए 26 लोगों की सूची जारी की है और मुआवजे की मांग की है. वहीं, जल्द ही अन्य पीड़ितों की सूची भी तैयार कर मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी, इसकी तैयारी की जा रही है.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता छोटू ने मंगलवार को बिजली विभाग, केईआई और केबुल कंपनियों की लापरवाही से राज्य में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेवार अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी प्रावधान की तरह अन्य सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

अधिकार के लिए आंदोलन
प्रदेश प्रवक्ताओं ने बताया कि पिछले तीन-चार महीनों में लॉकडाउन अवधि में राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार कई लोगों की मौत हो रही है. पार्टी इस तरह के हादसे के शिकार सभी पीड़ित परिवारों के हक और अधिकार के लिए आंदोलन चला रही है.

ये भी पढ़ें- पलामू: विधायक के ड्राइवर समेत 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में बढ़ रहे हैं मरीज

की जा रही तैयारी

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही से जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, ऐसे लोगों की पहली सूची जारी की गई है. साथ ही जिन लोगों ने बिजली के करंट से अपना कुछ न कुछ नुकसान कर अपंग हो चुके हैं और कोई काम के लायक नहीं हैं, ऐसे लोगों की भी पहली सूची जारी की जा रही है. कांग्रेस ने इस पहली सूची में दुर्घटना में घायल हुए 23 लोगों की, जबकि मारे गए 26 लोगों की सूची जारी की है और मुआवजे की मांग की है. वहीं, जल्द ही अन्य पीड़ितों की सूची भी तैयार कर मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी, इसकी तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.