रांची: सिसई विधानसभा क्षेत्र के भवनी गांव के 36 नंबर बूथ पर स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस फायरिंग में 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गये.
इधर इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे की माने तो बीजेपी और रघुवर दास बुलेट के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं. इसीलिए इस तरीके की हरकत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - गुमला: पोलिंग बूथ पर पुलिस की फायरिंग में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने यह सवाल खड़ा किया है कि आखिर ऐसी कौन सी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई कि सीधा पुलिस प्रशासन को गोली चलानी पड़ी. गोली मारने से पहले कई चीजें की जा सकती थी. जिससे लोगों की जान भी बच सकती थी. कांग्रेस पार्टी ने यह भी कहा कि इस तरह की घटना को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें - दूसरे चरण की वोटिंग में मतदाताओं का दिखा उत्साह, अपने-अपने मुद्दों के साथ कर रहे वोट
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में आक्रोश है. लोग सड़कों पर हैं. यह पूरी तरह बीजेपी सरकार और प्रशासन की असफलता है. लोकतंत्र में चुनाव के दौरान इस प्रकार की कार्रवाई अशोभनीय और निंदनीय है. जनता समय आने पर इसका माकूल जवाब देगी.