ETV Bharat / city

कांग्रेस ने 5 चरणों में चुनाव पर जताई आपत्ति, JMM ने अधिकारियों की भूमिका पर खड़े किए सवाल - कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे

झारखंड में विधानसभा का 5 चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में इलेक्शन कमीशन की टीम 2 दिनों के दौरे पर झारखंड आई है. गुरुवार को इलेक्शन कमीशन की टीम वापस लौट जाएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 5:09 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के समक्ष राज्य में 5 चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. पार्टी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि राजनीतिक दलों ने साफ तौर पर एक या दो चरणों में चुनाव कराए जाने की मांग रखी थी.

देखें पूरी खबर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी 5 चरणों में चुनाव की पक्षधर थी. ऐसे में इस बात की आशंका प्रबल होती है कि बीजेपी चुनाव प्रभावित कर सकती है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इलेक्शन कमीशन की टीम से मुलाकात के बाद आलोक दुबे ने कहा कि राज्य के हर जिले के उपायुक्तों ने झारखंड विथ मोदी कि कैंपेनिंग चलाई. इस दौरान अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान चलाया. ऐसे में यह साफ दिखता है कि जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं.

अधिकारियों के स्थानांतरण की भी मांग
कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने 3 साल से अधिक एक ही पद पर जमे रहने वाले अधिकारियों के स्थानांतरण की भी मांग रखी है. वहीं राज्य के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के संशोधन संबंधी केंद्र सरकार की घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए.

सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही बीजेपी
पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष इस बात को रखा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार ने इस एक्ट में संशोधन को वापस ले लिया है, लेकिन बाद में इसे अन्य रूप में लाया जाएगा. झामुमो ने भी सत्तारूढ़ बीजेपी से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के दुरुपयोग की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास से पूछेंगे 11 दिन में 11 सवाल, देना होगा जवाब, नहीं तो करूंगा खुलासा: गौरव वल्लभ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी का प्रचार
वहीं, भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी का प्रचार अभियान चल रहा है उससे लोगों के बीच विभाजन रेखा खींच सकती है. वहीं आजसू के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि चुनाव के दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की नियुक्ति होनी चाहिए. इसके साथ ही इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए.

गुरुवार की शाम वापस लौटेगी
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में इलेक्शन कमीशन की टीम 2 दिनों के दौरे पर झारखंड आई है. बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद टीम राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगी. गुरुवार की शाम टीम वापस लौट जाएगी.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के समक्ष राज्य में 5 चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. पार्टी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि राजनीतिक दलों ने साफ तौर पर एक या दो चरणों में चुनाव कराए जाने की मांग रखी थी.

देखें पूरी खबर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी 5 चरणों में चुनाव की पक्षधर थी. ऐसे में इस बात की आशंका प्रबल होती है कि बीजेपी चुनाव प्रभावित कर सकती है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इलेक्शन कमीशन की टीम से मुलाकात के बाद आलोक दुबे ने कहा कि राज्य के हर जिले के उपायुक्तों ने झारखंड विथ मोदी कि कैंपेनिंग चलाई. इस दौरान अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान चलाया. ऐसे में यह साफ दिखता है कि जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं.

अधिकारियों के स्थानांतरण की भी मांग
कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने 3 साल से अधिक एक ही पद पर जमे रहने वाले अधिकारियों के स्थानांतरण की भी मांग रखी है. वहीं राज्य के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के संशोधन संबंधी केंद्र सरकार की घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए.

सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही बीजेपी
पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष इस बात को रखा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार ने इस एक्ट में संशोधन को वापस ले लिया है, लेकिन बाद में इसे अन्य रूप में लाया जाएगा. झामुमो ने भी सत्तारूढ़ बीजेपी से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के दुरुपयोग की शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- सीएम रघुवर दास से पूछेंगे 11 दिन में 11 सवाल, देना होगा जवाब, नहीं तो करूंगा खुलासा: गौरव वल्लभ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी का प्रचार
वहीं, भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी का प्रचार अभियान चल रहा है उससे लोगों के बीच विभाजन रेखा खींच सकती है. वहीं आजसू के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि चुनाव के दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की नियुक्ति होनी चाहिए. इसके साथ ही इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए.

गुरुवार की शाम वापस लौटेगी
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में इलेक्शन कमीशन की टीम 2 दिनों के दौरे पर झारखंड आई है. बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद टीम राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगी. गुरुवार की शाम टीम वापस लौट जाएगी.

Intro:बाइट 1 आलोक दुबे प्रवक्ता जेपीसीसी
बाइट 2 राजेंद्र मेहता केंद्रीय महासचिव आजसू पार्टी
बाइट 3 सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव झामुमो


रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के समक्ष राज्य में 5 चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। पार्टी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि राजनीतिक दलों ने साफ तौर पर एक या दो चरणों में चुनाव कराए जाने की मांग रखी थी लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी 5 चरणों में चुनाव की पक्षधर थी। ऐसे में इस बात की आशंका प्रबल होती है कि बीजेपी चुनाव प्रभावित कर सकती है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे इलेक्शन कमीशन की टीम से मुलाकात के बाद दुबे ने कहा कि राज्य के हर जिले के उपायुक्तों ने झारखंड विथ मोदी कि कैंपेनिंग चलाई। इस दौरान अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान चलाया। ऐसे में यह साफ दिखता है कि जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं।


Body:साथ ही उन्होंने 3 साल से अधिक एक ही पद पर जमे रहने वाले अधिकारियों के स्थानांतरण की भी मांग रखी है। वहीं राज्य के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के संशोधन संबंधी केंद्र सरकार की घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए। पार्टी के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष इस बात को रखा गया है। उन्होंने कहा फिलहाल केंद्र सरकार ने इस एक्ट में संशोधन को वापस ले लिया है लेकिन बाद में इसे अन्य रूप में लाया जाएगा। झामुमो ने भी सत्तारूढ़ बीजेपी से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के दुरुपयोग की शिकायत की है। भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी का प्रचार अभियान चल रहा है उससे लोगों के बीच विभाजन रेखा खींच सकती है।
वहीं आजसू के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि चुनाव के दौरान पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की नियुक्ति होनी चाहिए। साथ ही इस दौरान तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए।


Conclusion:बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में इलेक्शन कमीशन की टीम 2 दिनों के दौरे पर झारखंड आई है। बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद टीम राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगी। गुरुवार की शाम टीम वापस लौट जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.