रांची: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए राज्य सरकार और प्रशासन लगातार कई निर्णय ले रही है. ऐसे में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लोग सरकार के समर्थन में खड़े भी होते दिख रहे हैं. इसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को देने का ऐलान किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी सामान जरूरतमंदों तक पहुंच सके इसके लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान मंगलवार को किया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि सरकार और प्रशासन के निर्देशों का जनता पालन करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.
ये भी पढे़ं: गिरिडीहः लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गीत के जरिए की अपील, कहा- सावधानी ही है बचाव
बता दें कि झारखंड सरकार ने 31 मार्च तक राज्य को लॉक डाउन किया है, लेकिन कई लोग बिना काम के भी सड़कों पर निकल रहे हैं. कोरोना के फैलाव को सोशल डिस्टेंस से रोकने का प्रयास किया जा रहा है फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जनता से घर में रहने की अपील की है.