रांची: शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा अपने बेटे को निगम में कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में पाई गई अनियमितता को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अब डिप्टी मेयर से इस्तीफा मांगेगी. क्या निगम में फिर से चुनाव करवाएगी या भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगी.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय द्वारा अपने बेटे हर्षित विजयवर्गीय की कंपनी मेघा कंस्ट्रक्शन को निगम में गलत तरीके से कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के मामले पर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि रघुवर सरकार भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की बात करती है. ऐसे में जब यह साबित हो गया है कि सरकार में रहते हुए डिप्टी मेयर द्वारा अनियमितता बरती गई है तो क्या अब सरकार की तरफ से उन्हें बर्खास्त किया जाएगा.
राजीव रंजन ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव के दौरान भी कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे को उठाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में क्या अब सरकार उनसे इस्तीफा लेकर निगम का चुनाव करवाएगी या फिर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगी. बता दें कि लोकायुक्त की अदालत में दायर शिकायतवाद पर सुनवाई के बाद डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय पर अपने बेटे और उनके कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में अनियमितता के मामले की पुष्टि हुई है.