रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने रांची में जन आक्रोश रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान रघुवर सरकार के 5 सालों की विफलताओं को जनता के बीच रखा. प्रमंडल में पड़ने वाली 15 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का बिगुल फूंका.
जन आक्रोश रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजसभा सांसद धीरज साहू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर दुबे, गीताश्री उरांव समेत सभी कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही रांची, हटिया, कांके, मांडर समेत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के नेता और हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत दिखाई.
ये भी पढ़ें- अर्जुन मुंडा झारखंड के सर्वमान्य नेता, उनके पास विशाल जनादेश: सरयू राय
बता दें कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में पड़ने वाले 15 विधानसभा सीटों में से रांची, हटिया, कांके, खिजरी, मांडर, गुमला, सिसई, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा में बीजेपी जबकि सिल्ली, तोरपा, तमाड़ और बिशुनपुर में जेएमएम और कोलेबिरा में कांग्रेस के विधायक है. जबकि तीनों लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में कांग्रेस के एकमात्र कोलेबिरा सीट से विधायक विक्सल कोंगाडी है. जबकि कांग्रेस के लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने हाल ही में बीजेपी का दामन थाम लिया है.