रांची: कांग्रेस की बागडोर एक बार फिर से अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के हाथों में आ गई है. जिससे कांग्रेसियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने उनके अंतरिम अध्यक्ष बनने पर सीडब्ल्यूसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि सोनिया गांधी इस संकट की घड़ी में कांग्रेस को सही दिशा में आगे बढ़ा सकती है.
लोकसभा चुनाव में आए नतीजों के बाद राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर देशभर में कांग्रेसियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. ऐसे में शनिवार को एक बार फिर सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. जिसके बाद कांग्रेस में एक बार फिर उम्मीद जगी है. क्योंकि इससे पहले भी सोनिया गांधी ने 1998 में कांग्रेस की कमान संभालते ही पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा किया था. उस दौरान भी कांग्रेस पर संकट के बादल छाए हुए थे.
सोनिया गांधी बधाई की पात्र
ऐसे में एक बार फिर उनके कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनने पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने सीडब्ल्यूसी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह एक बेहतर निर्णय लिया गया है. क्योंकि 1998 में भी कांग्रेस की खराब परिस्थितियों में सोनिया गांधी ने संगठन को मजबूत किया था. ऐसे में वर्तमान में पार्टी की विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह से एक बार फिर सोनिया गांधी ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के पद को स्वीकार कर हिम्मत जुटाई है, वह बधाई की पात्र हैं.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की नई अंतरिम अध्यक्ष
सोनिया गांधी से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि वर्तमान समय में कांग्रेस के लिए सोनिया गांधी से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता था. ऐसे में बेहतर निर्णय सीडब्ल्यूसी ने लिया है. इसका परिणाम भी आने वाले समय में अच्छा होगा, क्योंकि जिस परिस्थिति और संकट के दौर से पार्टी गुजर रही है. उससे उबारने के लिए सोनिया गांधी ही बेहतर नेतृत्वकर्ता साबित हो सकती हैं.