रांची: कांग्रेस के बेरमो से विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन के कारण बेरमो विधानसभा सीट खाली हो गई है. इसके पहले से ही दुमका विधानसभा सीट भी खाली है. जिसको देखते हुए कांग्रेस का मानना है कि दोनों सीट पर एक साथ उपचुनाव हो. जिससे ये निर्वाचन क्षेत्र ज्यादा दिन तक बिना प्रतिनिधि के ना रहे.
बेरमो विधानसभा सीट के लिए 6 महीने के अंदर उपचुनाव होना है. कांग्रेस के दिग्गज और देश के बड़े श्रमिक नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर कांग्रेस की मंशा है कि दुमका के साथ बेरमो उपचुनाव भी हो जाये. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि पार्टी इस सीट पर चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और जीत का पताका फहराएगी.
ये भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, JMM और BJP से ये ठोक सकते हैं ताल
कांग्रेस बेरमो विधानसभा का उपचुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं. पार्टी का कहना है कि यह पार्टी का सबसे मजबूत गढ़ रहा है. जिसका प्रतिनिधित्व 6 बार राजेंद्र प्रसाद सिंह कर चुके हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव का प्रत्याशी को लेकर कहना है कि राजेंद्र प्रसाद सिंह के परिवार के नामित व्यक्ति को पार्टी जरूर प्राथमिकता देगी.
ऐसे में बेरमो विधानसभा का उपचुनाव दुमका के साथ हो इसके आसार ज्यादा है. इस बीच कांग्रेस ने बेरमो को लेकर जिस प्रकार से अपनी मंशा जाहिर की है. इससे उम्मीदवार के चयन और चुनावी रणनीति की सिर्फ औपचारिकता ही बाकी रह गयी है.