रांची: मानसून सत्र के पहले दिन 2584.82 करोड़ का अनुपूरक बजट सभा पटल पर रखा गया. इसके अलावा झारखंड मोटर वाहन करारोपण (संशोधन) अध्यादेश, झारखंड मूल्यवर्द्धित कर (संशोधन ) अध्यादेश, झारखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन ) अध्यादेश और झारखंड मिनिरल बेयरिंग लैंड्स (कोविड-19 पेंडेमिक) सेस अध्यादेश की कॉपी सभा पटल पर रखी गयी.
सदन की कार्यवाही स्पीकर के संबोधन से शुरू हुई. उन्होंने कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था और आम जनजीवन पर पड़े प्रभाव का जिक्र करते हुए अलग-अलग क्षेत्र के दिवंगतों को नमन किया. भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए ईश्वर से पीड़ित परिवार को सहन शक्ति देने की कामना की. बजट सत्र के बाद से अब तक अलग-अलग क्षेत्र के तमाम दिवंगतों और देश पर कुर्बान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, लालजी टंडन, ऋषि कपूर, पंडित जसराज, इरफान खान और राहत इंदौरी सरीखे तमाम हस्तियों को नमन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दिवंगतों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की.
स्पीकर ने कहा कि कोरोना काल में झारखंड पहला राज्य बना, जहां के मजदूरों को लाने के लिए पहली श्रमिक ट्रेन चली. झारखंड पहला राज्य था, जिसने अपने मजदूरों को विशेष प्लेन से लाने की सुविधा दी. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत पाए गए सुशांत सिंह राजपूत को भी सदन में याद किया गया. आजसू विधायक सुदेश महतो और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने तमाम दिवंगतों को याद करते हुए सुशांत सिंह राजपूत को भी श्रद्धांजलि दी. दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र शुरू, कोरोना रोकथाम को लेकर पुख्ता इंतजाम
10 विधायक रहे अनुपस्थित
मानसून सत्र के पहले दिन 10 विधायक अनुपस्थित रहे. उनके नाम हैं इरफान अंसारी, सीता सोरेन, रणधीर सिंह, नारायण दास, अंबा प्रसाद, जेपी पटेल, नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुशवाहा शशि भूषण, आलोक चौरसिया और कमलेश कुमार सिंह. सदन के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया. विधायकों को एक-दूसरे से दूरी बनाकर बिठाया गया. इससे पहले एंट्री गेट पर सभी विधायकों को हैंड ग्लव्स और विंडशील्ड दिया गया.