ETV Bharat / city

रांची में कोयला ट्रांसपोर्टर को टीपीसी के नाम पर धमकी, फोन कर कहा- लेवी दो नहीं तो घर में घुसकर मार डालेंगे - Jharkhand news

रांची में एक कोयला ट्रांसपोर्टर से टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर धमकी भरे फोन कर लेवी की डिमांड की गई है (Coal transporter threatened in name of TPC ). यही नहीं फोन करने वाले ने लेवी के पैसे नहीं देने पर घर में घुसकर मारने की भी धमकी दी है.

Coal transporter threatened in name of TPC in Ranchi
Coal transporter threatened in name of TPC in Ranchi
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 11:36 AM IST

रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना इलाके में रहने वाले एक कोयला ट्रांसपोर्टर से उग्रवादी संगठन टीपीसी ने लेवी की डिमांड की है (Coal transporter threatened in name of TPC). जिसके बाद ट्रांसपोर्टर दहशत में है. इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर ने चतरा और रांची दोनों जगह प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: टीपीसी के पास हैं सबसे ज्यादा विदेशी हथियार, लिंक खंगाल रही पुलिस

क्या है पूरा मामला: चतरा के मगध अम्रपाली कोल परियोजना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले कारोबारी राजेंद्र प्रसाद साहू से लगातार टीपीसी के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. राजेंद्र प्रसाद मैथन पावर प्लांट, डीवीसी और टाटा पावर के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं. राजेंद्र प्रसाद से टीपीसी के एरिया कमांडर के नाम पर एक व्यक्ति ने फोन कर रंगदारी की मांग की है. राजेंद्र प्रसाद को धमकी दी गई है कि वे टीपीसी के गढ़ में काम कर रहे हैं, अगर जल्द रंगदारी नहीं मिली तो घर में घुसकर मार डालेंगे. फोन करने वाले शख्स ने अपने आप को टीपीसी का एरिया कमांडर अनूप बताया है.

दो जगह दर्ज हुई एफआईआर: राजेंद्र प्रसाद झारखंड के लातेहार जिले के रहने वाले हैं लेकिन वह अपने परिवार के साथ रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. इससे पहले उन्होंने चतरा के पिपरवार थाने में भी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. पिपरवार पुलिस अभी उस मामले की जांच कर ही रही है कि एक बार फिर रांची में रहते हुए दूसरे नंबर से कॉल कर रंगदारी देने की धमकी दी गई. कॉल आने के बाद उन्होंने सुखदेव नगर थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई.

जांच जारी: वहीं, मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि टेक्निकल सेल के सहयोग से जिस नंबर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं उसे ट्रेस किया जा रहा है. फोन उग्रवादी संगठन ने किया है या फिर किसी शरारती तत्वों ने यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना इलाके में रहने वाले एक कोयला ट्रांसपोर्टर से उग्रवादी संगठन टीपीसी ने लेवी की डिमांड की है (Coal transporter threatened in name of TPC). जिसके बाद ट्रांसपोर्टर दहशत में है. इस मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर ने चतरा और रांची दोनों जगह प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें: टीपीसी के पास हैं सबसे ज्यादा विदेशी हथियार, लिंक खंगाल रही पुलिस

क्या है पूरा मामला: चतरा के मगध अम्रपाली कोल परियोजना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले कारोबारी राजेंद्र प्रसाद साहू से लगातार टीपीसी के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. राजेंद्र प्रसाद मैथन पावर प्लांट, डीवीसी और टाटा पावर के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं. राजेंद्र प्रसाद से टीपीसी के एरिया कमांडर के नाम पर एक व्यक्ति ने फोन कर रंगदारी की मांग की है. राजेंद्र प्रसाद को धमकी दी गई है कि वे टीपीसी के गढ़ में काम कर रहे हैं, अगर जल्द रंगदारी नहीं मिली तो घर में घुसकर मार डालेंगे. फोन करने वाले शख्स ने अपने आप को टीपीसी का एरिया कमांडर अनूप बताया है.

दो जगह दर्ज हुई एफआईआर: राजेंद्र प्रसाद झारखंड के लातेहार जिले के रहने वाले हैं लेकिन वह अपने परिवार के साथ रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. उन्हें लगातार धमकी मिल रही है. इससे पहले उन्होंने चतरा के पिपरवार थाने में भी अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. पिपरवार पुलिस अभी उस मामले की जांच कर ही रही है कि एक बार फिर रांची में रहते हुए दूसरे नंबर से कॉल कर रंगदारी देने की धमकी दी गई. कॉल आने के बाद उन्होंने सुखदेव नगर थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई.

जांच जारी: वहीं, मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि टेक्निकल सेल के सहयोग से जिस नंबर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं उसे ट्रेस किया जा रहा है. फोन उग्रवादी संगठन ने किया है या फिर किसी शरारती तत्वों ने यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.