रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि झारखंड के राजनीतिक हालात को जिस तरीके से बीजेपी ने नई परिभाषा देने का काम किया है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में विधायकों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखने की कवायद की जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पर्याप्त संख्या है. साथ ही कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, वाम दल और निर्दलीय अमित यादव और सरयू राय का समर्थन भी उनके साथ है. सभी माननीय विधायकों से चर्चा की गई है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ा है. आज उन्हीं पर बीजेपी डोरे डाल रही है. बीजेपी को सलाह देना चाहेंगे कि पार्टी एक उदाहरण पेश करें. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके पास पर्याप्त संख्या बल है और महागठबंधन के दोनों को उम्मीदवार जीत दर्ज कराएंगे. वहीं बीजेपी के कथित तौर पर अपने विधायकों को एक जगह इकट्ठे करने पर सीएम ने कहा कि जिसके मन में चोर है, उसके मन में हमेशा डर रहता है.
ये भी पढ़ें- बंजर भूमि पर उगाया हैदराबादी केला, अब लाखों कमा रहे हैं देवघर के किसान भोला सिंह
साथ ही उन्होंने इशारा किया कि राज्यसभा चुनावों के दौरान कई नई चीजें देखने को मिलेगी. राजधानी के टाटीसिल्वे स्थित शैक्षणिक संस्थान में बीजेपी विधायकों को एकजुट रखने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उस गतिविधि पर भी सरकार की कड़ी नजर है. यह कानून के विरुद्ध है और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि हेमंत सोरेन महागठबंधन के नेता है. उन्होंने कहा कि जिस आत्मविश्वास से सोरेन ने बातें रखी हैं. उससे स्पष्ट होता है कि महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराएंगे.