रांची: राजधानी रांची कें हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना संक्रमित महिला पाए जाने के बाद वहां के लोग मेडिकल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इस असहयोग पर मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि लोग आगे बढ़ कर जांच कराएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद प्रोजेक्ट बिल्डिंग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों से अपील करना चाहते हैं कि प्रशासन के साथ सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उन लोगों की सुरक्षा कारणों को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर इस तरह की जांच होगी और लोगों को तैयार रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: हिंदपीढ़ी गई मेडिकल टीम को स्थानीय लोगों ने रोका
क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है
वहीं, राज्य सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मंत्री ने खुद आगे आकर अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि किसी से छिपाने की कोशिश नहीं की जा रही है, सारी चीजें स्पष्ट हैं. दरअसल, हाजी हुसैन अंसारी के एक बेटे के तबलीगी जमात में शामिल होने की चर्चाएं तेज हैं. जिसके बाद देवघर जिला प्रशासन ने मंत्री समेत उनके परिवार को क्वॉरेंटाइन पर रखा है.