ETV Bharat / city

आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को CM हेमंत आज करेंगे सम्मानित, दिया जाएगा लैपटॉप - रांची आकांक्षा 40 के छात्रों को सम्मानित की खबर

रांची में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार आज सम्मान समारोह आयोजन कर रही है. आकांक्षा 40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को सीएम हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही 8 विद्यार्थियों को लैपटॉप भी दिया जाएगा.

cm hemant soren will honour medical engineering students of akanksha 40 in ranchi
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 7:43 AM IST

रांची: स्वच्छ विद्यालय सम्मान समारोह के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से सीबीएसई, आईसीएसई और जैक मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को आज सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही निशुल्क कोचिंग संस्थान आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां की जा चुकी है.

8 विद्यार्थियों को दिया जाएगा लैपटॉप
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार एक समारोह आयोजन कर रही है. इस समारोह के दौरान एक तरफ जहां सूचीबद्ध किए गए स्वच्छ विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं मैट्रिक और इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को भी सीएम की ओर से सम्मानित किया जाना है. इसके अलावा सरकार की ओर से संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर आकांक्षा के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत करने को लेकर निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से आकांक्षा के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए सफल विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा. इसे लेकर कुल 8 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया है. समारोह के दौरान विद्यार्थियों को लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाना है. इस बार आकांक्षा- 40 के 4 विद्यार्थियों का चयन आईआईटी और तीन का चयन मेडिकल कॉलेजों में हुआ है और एक विद्यार्थी का चयन बीआईटी सिंदरी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हुआ है.

ये भी पढ़े- लालू यादव के रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्टिंग पर बोलीं आरजेडी प्रवक्ता, उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जाए

राज्य सरकार चलाती है निशुल्क कोचिंग सेंटर
राज्य सरकार की ओर से निशुल्क आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर संचालित किया जाता है. हर साल इस कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित हो रही है. इसी के तहत प्रोजेक्ट भवन में आयोजित समारोह में इन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

रांची: स्वच्छ विद्यालय सम्मान समारोह के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से सीबीएसई, आईसीएसई और जैक मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स को आज सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही निशुल्क कोचिंग संस्थान आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से लैपटॉप दिया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां की जा चुकी है.

8 विद्यार्थियों को दिया जाएगा लैपटॉप
विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार एक समारोह आयोजन कर रही है. इस समारोह के दौरान एक तरफ जहां सूचीबद्ध किए गए स्वच्छ विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं मैट्रिक और इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को भी सीएम की ओर से सम्मानित किया जाना है. इसके अलावा सरकार की ओर से संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर आकांक्षा के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत करने को लेकर निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से आकांक्षा के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए सफल विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा. इसे लेकर कुल 8 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया है. समारोह के दौरान विद्यार्थियों को लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाना है. इस बार आकांक्षा- 40 के 4 विद्यार्थियों का चयन आईआईटी और तीन का चयन मेडिकल कॉलेजों में हुआ है और एक विद्यार्थी का चयन बीआईटी सिंदरी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हुआ है.

ये भी पढ़े- लालू यादव के रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्टिंग पर बोलीं आरजेडी प्रवक्ता, उनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जाए

राज्य सरकार चलाती है निशुल्क कोचिंग सेंटर
राज्य सरकार की ओर से निशुल्क आकांक्षा-40 कोचिंग सेंटर संचालित किया जाता है. हर साल इस कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित हो रही है. इसी के तहत प्रोजेक्ट भवन में आयोजित समारोह में इन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Dec 3, 2020, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.