रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किए जाने की बात कही है. उन्होंने प्रोजेक्ट भवन में बुधवार को कहा कि 30 सितंबर अनलॉक-4 की आखिरी तिथि है. ऐसे में भारत सरकार के अनलॉक को लेकर जो भी निर्णय आएंगे, उसे देखते हुए राज्य सरकार अनलॉक को लेकर छूट पर विचार करेगी.
'यूपी की घटना काफी मर्माहत है'
यूपी में जघन्य अपराध के तहत गैंगरेप के बाद मौत मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी घटनाएं घटी हैं. यह दुखद है और लगातार इसके खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं क्यों होती है, इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या होना चाहिए, इस पर गहराई से चिंतन करने की जरूरत है. क्योंकि ऐसी घटनाएं सभी परिवारों के लिए दुखद होती है. चाहे वह अमीर परिवार हो या गरीब.
ये भी पढ़ें- एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश
जघन्य अपराध
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म और उसके बाद हुई मृत्यु को लेकर देश में आक्रोश है. इस मामले पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर हमला भी किया है. साथ ही विरोध जताते हुए श्रद्धांजलि भी अर्पित की है.