रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था, पानी, बिजली, सड़क इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवा वर्ग के लिए रोजगार सृजन पर प्रतिबद्धता के साथ काम करना है.
योजनाबद्ध तरीके काम
वर्तमान सरकार राज्य में बेरोजगारी कैसे दूर हो सके इस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी. झारखंड के सर्वांगीण विकास में हम किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे. शनिवार को अपने आवास पर राज्यभर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.
ये भी पढ़ें- RSS हिंदू और मुस्लिम की सोच रखती है, जबकि कांग्रेस देश की सोच रखती है: रामेश्वर उरांव
सोरेन ने दिखाई संवेदनशीलता
अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे यमुनानगर हरमू रांची के दिव्यांग युवक अर्जुन महतो ने मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा बताई. अर्जुन के परिजनों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री के पास बताया कि राशन कार्ड में नाम में भूल होने के कारण परिवार को राशन नहीं मिल पा रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल राशन चालू कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. साथ ही उनके अन्य समस्याओं के जल्द निस्तारण का भी भरोसा मुख्यमंत्री ने दिलाया.
ये भी पढ़ें- RJD सुप्रीमो से मिले पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद, कहा- जल्द लोगों के बीच होंगे लालू
सभी फरियादियों से एक-एक कर मिले
बता दें कि शनिवार के दिन अपने आवास पर मुख्यमंत्री सोरेन राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों से एक-एक कर मिले और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. फरियादियों में बच्चे, महिलाएं, नौजवान और वृद्ध सभी वर्ग के लोग मौजूद थे.