रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड रांची स्थित आवास पर गुरुवार के दिन भी अपनी समस्या और फरियाद लेकर पहुंचे. लोगों का तांता लगा रहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी फरियादियों से मिले और उनकी समस्याओं को जाना.
बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची
सीएम हेमंत सोरेन ने उनकी समस्याओं का जल्द निपटाने का आश्वासन दिया. राज्य के विभिन्न जिलों से लोग बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे फरियादियों में बड़ी संख्या में महिलाएं दिखीं.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 14 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोर देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निवारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन की शिकायतों के निवारण प्राथमिकता के आधार पर करने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्याओं के समाधान में कोई कमी न रहे इसके लिए संबंधित अफसरों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें- मंत्री हो तो ऐसा, मरीज की तड़प देखकर स्वास्थ्य मंत्री हुए भावुक, खुद दिया ब्लड
लगातार फरियादियों से मिल रहे सीएम
बता दें कि सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री लगातार फरियादियों से मिल रहे हैं. अहले सुबह से ही फरियादियों का मुख्यमंत्री आवास में आना शुरू हो जाता है.