रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों, जिलों के डिप्टी कमिश्नर और उप विकास आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे.
प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा
बता दें कि इस बैठक में राज्य भर में लौटे प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मनरेगा से चलने वाली स्कीम में उन मजदूरों को जोड़ने को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही हाल ही में राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए 3 स्कीमों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में स्कूल खोल बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रिंसिपल पर FIR
हर विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक एमपी राव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का समेत वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में आपदा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक भी रहीं.