रांची: राज्य में कोरोना का कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कोचिंग संस्थान, स्कूल, कॉलेज को बंद करने का फैसला लिए हैं. इसके अलावे राज्य में होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. शादी विवाह में भी अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अगले आदेश तक राज्य में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इसके साथ ही विशेष परिस्थिति में मास्क लगाकर ही बाहर निकलने का आग्रह किया है.
जेपीएससी सहित सभी परीक्षाएं हुई स्थगित
मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद राज्य में 2 मई को होने वाली जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भी स्थगित हो गई है. सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी परीक्षा में करीब 5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जेपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2 मई को आयोजित करने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी. इन चार परीक्षाओं के लिए 252 पदों पर नियुक्ति होनी है.