रांची: सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 2.15 बजे राजभवन पहुंचे (CM Hemant Soren meet Governor Ramesh bais). करीब 40 मिनट तक बातचीत करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन सीधे अपने आवास के लिए निकल गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.
सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में करीब 40 मिनट तक समय बिताया. राज्यपाल से हुए मुलाकात में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रामेश बैस को एक पत्र सौंपा. इसमे उन्होंने कहा कि पिछले 3 सप्ताह से राज्य में जो राजनीति की स्थिति बनी हुई है. बीजेपी यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है. इस पत्र को कृपया सार्वजनिक करें ताकि राज्य में बनी राजनीतिक अस्थिरता को खत्म किया जा सके.
हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते हुए रांची के अनगड़ा में अपने नाम पत्थर खदान लीज पर ली थी. बीजेपी ने इसे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट और जन प्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन का मामला बताते हुए राज्यपाल के पास शिकायत की थी. राज्यपाल ने इसे चुनाव आयोग के पास भेज कर उनका मंतव्य मांगा था. चुनाव आयोग ने शिकायतकर्ता और हेमंत सोरेन को सुनने के बाद राजभवन को अपना मंतव्य भेज दिया है. कहा जा रहा है कि उसमें हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग ने क्या मंतव्य राजभवन को भेजा है राज्यपाल ने साफ नहीं किया है.