रांची: झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. झारखंड में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इसके अलावा सीएम ऑफिस और सीएम हाउस को भी सील कर दिया गया है. इसे लेकर सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने बुधावर को एक वीडियो संदेश जारी कर झारखंड के लोगों से इससे बचने की अपील की.
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संदेश में कहा कि कुछ दिनों पहले उनकी मुलाकात विधायक और मंत्री से हुई थी. जिस कारण से एहतिहात के तौर पर वे सेल्फ क्वॉरेंटाइन हैं. इसके साथ ही कहा कि कुछ दिनों तक राज्य की जनता से मुलाकात नहीं पाएगी. लेकिन राज्य की खुशहाली और विकास के लिए हर जरूरी कार्यों में कोई रूकावट नहीं आएगी.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी नियमों और निर्देशों का सख्ती से पालन करें. अपने घर के सभी सदस्यों और खासकर बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें.
ये भी पढ़ें- मंत्री सत्यानंद भोक्ता हुए होम क्वॉरेंटाइन, राजनीतिक गलियारों में भय का माहौल
बता दें कि मंगलवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर और जेएमएम विधायक मथुरा प्रसाद महतो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से दोनों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. मिथिलेश ठाकुर रिम्स के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं तो वहीं मथुरा प्रसाद महतो धनबाद के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. इन दोनों के संपर्क में आनेवाले लोग खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं.