रांची: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2,500 को पार कर गई है, जबकि 155 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है. झारखंड के भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. सीएम हेमंत सोरेन लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि घरों में रहें, सुरक्षित रहें.
'युवाओं मैं नमन करता हूं'
वहीं, सीएम ने दूसरे राज्यों में फंसे और राज्यवासियों की सेवा में लगे युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है कि 'दूसरे राज्यों में फंसे और राज्यवासियों की सेवा में लगे युवाओं मैं नमन करता हूं.'
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: लगातार ड्यूटी करने वाले अधिकारी रखें ख्याल, एसपी दे रहे सलाह
'इस संघर्ष में हम सब एक हैं'
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि 'यह घड़ी इस महामारी से एक होकर लड़ने की है. क्योंकि जैसा मैं पहले भी कह चुका हूं, यह महामारी जात पात, धर्म, अमीरी-गरीबी में भेद नहीं करती. इस संघर्ष में हम सब एक हैं.