रांची: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके कारण झारखंड के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. लगातार मजदूरों के द्वारा वीडियो बनाकर सरकार से मदद मांगी जा रही है, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण सरकार उन्हें वापस नहीं ला पा रही है.
बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ने इसको लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात भी की. सीएम हेमंत सोरेन ट्विटर पर लिखा 'रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से बात हुई, जहां मैंने उनसे आग्रह किया है कि रेल परिचालन शुरू करें ताकि हम जल्द से जल्द सभी राज्यों में फंसे छात्रों समेत 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर राज्य सकुशल वापस ले आएं.
बता दें कि झारखंड के कई सारे मजदूर महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडू समेत कई राज्यों में फंसे हुए हैं, जो लगातार सरकार से घर लाने की मांग कर रहे हैं. काम बंद होने के कारण उनके पास खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है.