रांचीः दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप क्रिकेट सीरीज के रविवार को हुए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 'टीम इंडिया' की शानदार और यादगार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई दी है( cm hemant soren congratulated indian cricket team). मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत 'टीम इंडिया' की दृढ़ इच्छाशक्ति, संयम और अनुशासन को समर्पित है. 'टीम इंडिया' ने श्रेष्ठ प्रदर्शन से फिर एक बार देशवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया है. भारतीय टीम के सभी सदस्यों एवं राज्य तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
इससे पहले कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में रविवार को मुख्यमंत्री हेमत सोरेन और सभी मंत्री तथा विधायकों ने टेलीविजन के माध्यम से दुबई में आयोजित हो रहे एशिया कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाया. मौके पर मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण और विधायकगण ने तिरंगा झंडा लहरा कर 'टीम इंडिया' की जीत पर खुशी व्यक्त की.
बता दें कि एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का खास योगदान रहा. पहले पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बाद में बल्ले से भी कमाल दिखाया. दबाव में प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पाड्या ने मात्र 17 गेंदों में 33 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.