ETV Bharat / city

रांचीः छठ महापर्व को लेकर निगम प्रशासन तैयार, चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान - रांची में विशेष सफाई अभियान खबऱ

रांची के तालाबों में छठ महापर्व को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि छठ व्रत के लिए तालाब पूरी तरह से तैयार हो सके. इसके लिए पिछले दिनों ही तालाब का निरीक्षण किया गया था.

cleaning campaign will be conducted regarding chhath puja in ranchi
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 12:34 PM IST

रांची: त्योहारों के मौसम में दीपावली और काली पूजा के तुरंत बाद छठ महापर्व है. ऐसे में नगर निगम की ओर से काली पूजा की मूर्ति विसर्जन के साथ ही छठ के लिए तालाबों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सिर्फ नगर निगम ही नहीं बल्कि आम जनता के सहयोग से भी तालाब साफ हुए हैं. वहीं, छठ महापर्व में श्रद्धालुओं को छठ घाट पर साफ सफाई समेत लाइट और अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले दिनों तालाब का निरीक्षण किया गया था. जहां छठ व्रत किए जाते हैं. उन सभी तालाबों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. शहर के अंदर लगभग 40 ऐसे तालाब है. जहां छठ महापर्व में लोग शामिल होते हैं. उन तालाबों और आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. हालांकि काली पूजा के विसर्जन के साथ ही एक बार फिर तालाबों में विशेष सफाई अभियान चला जाएगा ताकि छठ व्रत के लिए तालाब पूरी तरह से तैयार हो सके.

ये भी पढ़े- 5.51 लाख दीपों से जगमग हुई श्री राम की अयोध्या, बना नया रिकॉर्ड

इसके साथ ही उन्होंने रांची के लोगों से अपील की है कि तालाब में गंदगी ना फैलाएं और किसी भी पूजा के विसर्जन की सामग्री को एक किनारे में ही बने विसर्जन कुंड में डालें ताकि छठ महापर्व के दौरान तालाब साफ रह सके. उन्होंने कहा कि छठ व्रत के लिए साफ-सफाई समेत लाइटिंग और अन्य सभी व्यवस्थाएं रांची नगर निगम की ओर से की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन छठ घाटों में लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है, उसके लिए वहां के लोग आवेदन दें ताकि लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जा सके.

रांची: त्योहारों के मौसम में दीपावली और काली पूजा के तुरंत बाद छठ महापर्व है. ऐसे में नगर निगम की ओर से काली पूजा की मूर्ति विसर्जन के साथ ही छठ के लिए तालाबों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सिर्फ नगर निगम ही नहीं बल्कि आम जनता के सहयोग से भी तालाब साफ हुए हैं. वहीं, छठ महापर्व में श्रद्धालुओं को छठ घाट पर साफ सफाई समेत लाइट और अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले दिनों तालाब का निरीक्षण किया गया था. जहां छठ व्रत किए जाते हैं. उन सभी तालाबों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. शहर के अंदर लगभग 40 ऐसे तालाब है. जहां छठ महापर्व में लोग शामिल होते हैं. उन तालाबों और आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. हालांकि काली पूजा के विसर्जन के साथ ही एक बार फिर तालाबों में विशेष सफाई अभियान चला जाएगा ताकि छठ व्रत के लिए तालाब पूरी तरह से तैयार हो सके.

ये भी पढ़े- 5.51 लाख दीपों से जगमग हुई श्री राम की अयोध्या, बना नया रिकॉर्ड

इसके साथ ही उन्होंने रांची के लोगों से अपील की है कि तालाब में गंदगी ना फैलाएं और किसी भी पूजा के विसर्जन की सामग्री को एक किनारे में ही बने विसर्जन कुंड में डालें ताकि छठ महापर्व के दौरान तालाब साफ रह सके. उन्होंने कहा कि छठ व्रत के लिए साफ-सफाई समेत लाइटिंग और अन्य सभी व्यवस्थाएं रांची नगर निगम की ओर से की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन छठ घाटों में लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है, उसके लिए वहां के लोग आवेदन दें ताकि लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.