रांची: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर राज्य के तमाम शिक्षण संस्थान को एहतियातन 17 मार्च से 14 अप्रैल तक बंद रखा गया है. इसे देखते हुए रांची विश्वविद्यालय अपने अनुबंधित शिक्षकों और गेस्ट फैकल्टी को लेकर एक यूट्यूब चैनल तैयार कर रहा है. इसके जरिए शिक्षक लेक्चर देंगे और इसे अपलोड भी किया जाएगा. इसके बदले में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इन शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राज्य कार्यकारिणी की 56वीं बैठक, शिक्षा में 3 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार
दरअसल, हेमंत सरकार ने तमाम स्कूल कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को 17 मार्च से 14 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया है. फिलहाल राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही है तो वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का दौर भी जारी है. काफी सतर्कता बरतते हुए विश्वविद्यालय अपने इन जरूरी कामों को निपटा रही है. हालांकि तमाम कक्षाएं बंद कर दी गई हैं.
ऐसे में गेस्ट फैकल्टी और अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को उनका मानदेय नहीं मिल पाता. इसको देखते हुए रांची विश्वविद्यालय एक यूट्यूब चैनल तैयार कर रहा है. इस चैनल पर गेस्ट फैकल्टी और अनुबंध पर नियुक्त शिक्षक लेक्चर देंगे और इसे अपलोड किया जाएगा. इसके बदले में रांची विश्वविद्यालय इन शिक्षकों को मानदेय का भुगतान करेगा.
ईटीवी भारत से कुलपति रमेश कुमार पांडे ने की खास बातचीत
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने ये तमाम जानकारियां दी हैं. उन्होंने कहा कि तमाम विद्यार्थियों को भी लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन जागरूक कर रहा है. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. जो विद्यार्थी मंगलवार को कोरोना वायरस के भय के कारण परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके, उनके लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तिथि तयकर परीक्षा का आयोजन करेगी.