रांची: मोटरयान संशोधन बिल 2019 के लागू होने के बाद पुलिस और चालान के डर का निगेटिव असर भी अब रांची की सड़कों पर दिखने लगा है. शुक्रवार को बिना हेलमेट पकड़े गए एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस पर पत्थर से हमला कर दिया, जबकि एक शख्स चालान काटने से इतना नाराज हुआ कि उसने बीच सड़क पर ही ट्रैफिक वालों को गाली गलौज कर दिया. इन सबके बीच पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों की जमकर हाथापाई भी हुई.
निगेटिव इफेक्ट
पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस के साथ झड़प और यह भागम भाग की तस्वीर राजधानी रांची की है. दरअसल यह तस्वीर मोटरयान संशोधन बिल 2019 का निगेटिव इफेक्ट है. इन घटनाओं की अगर बात करें तो सबसे पहली घटना रांची के किशोरगंज चौक पर घटी. जहां शराब पीकर वाहन चला रहे एक व्यक्ति को जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो वह ट्रैफिक पुलिस के जमादार के साथ ही भिड़ गया.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी! यहां शराब के नशे में धुत डॉक्टर अस्पताल में करते हैं हंगामा
ट्रैफिक जमादार पर पत्थरबाजी
इस दौरान बीच सड़क पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. गुस्साए शराबी ने अचानक ट्रैफिक जमादार के ऊपर एक पत्थर चला दिया. फिर क्या था, सड़क पर ही मारपीट शुरू हो गई. ट्रैफिक जमादार ने भी पत्थर चलाने वाले की जमकर धुनाई कर डाली. मौके पर मौजूद दूसरे ट्रैफिक के जवानों को अपने पास आता देख किसी तरह ट्रैफिक जमादार के चंगुल से अपने आप को छुड़ाकर मारपीट करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसे बहुत दूर तक खदेड़ा लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए.
दोनों वाहनों जब्त
वहीं, रांची के कांटा टोली चौक पर भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां बिना हेलमेट एक युवक को रोके जाने के बाद वह ट्रैफिक के जवानों के साथ बीच चौक पर ही उलझ पड़ा. मामला हाथापाई तक आ पहुंचा. इससे पहले कि एक और ट्रैफिक जवान की पिटाई हो जाती वहां मौजूद दूसरे जवान दौड़े-दौड़े आए और युवक को धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद भी युवक पुलिसकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देता रहा. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर ट्रैफिक थाना भेज दिया गया. दोनों ही मामलों में ट्रैफिक पुलिस ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- जानिए आखिर कौन हैं 'पोचू', जिनके कदमों में झुक गए सूबे के मंत्री रणधीर सिंह
पुलिस के साथ हाथापाई और गाली-गलौज
रांची के अलग-अलग इलाकों से भी पुलिस के साथ हाथापाई और गाली-गलौज की खबरें लगातार आ रही हैं. दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस अपने अभियान को लगातार जारी रखे हुए हैं. बता दें कि गुरुवार को भी एक ऑटो चालक ने चुटिया थाने के ट्रैफिक इंस्पेक्टर को कुचल दिया था. जिसमें इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आई थी. फिलहाल उनका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.