रांची: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ के संयुक्त तत्वाधान में एक जन जागरूक अभियान के तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एयरपोर्ट के कर्मचारी, सीआईएसएफ के जवान और एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्री इस जन जागरूकता अभियान में शामिल हुए. इसमें लोगों से 2 गज दूरी, मास्क लगाना, हैंड सैनिटाइजर, जैसी बातों की सीआईएसएफ और डीसी के तत्वाधान में शपथ ली गई.
इन दिनों ट्रेन सेवा बंद होने के बाद सभी एयरपोर्ट पर पब्लिक मोमेंट की गतिविधि को देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों की ओर से यह जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को जागरुक किया जा रहा है. प्रतिदिन सीआईएसएफ के जवान और एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों की ओर से यह अभियान एयरपोर्ट प्रांगण में चलाया जाता है.
ये भी पढ़ें- JMM नेता की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल, CM से कार्रवाई की मांग
इन दिनों एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अब धीरे-धीरे लापरवाही बरतते जा रहे हैं. ऐसे में जवानों का मानना है कि जब तक दवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं, जैसे स्लोगन को यह ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस खतरनाक बीमारी से अभी निजात नहीं मिल पा रही है. इसलिए लोगों में जन जागरूकता लाने का उद्देश्य है कि लापरवाही ना बरतें और दूरी बनाकर ही यात्रा करें.