ETV Bharat / city

मतदाता सूची पुनरीक्षण का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा, आवेदनों का समय पर निष्पादित करने का निर्देश - मतदाता सूची का पुनरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड के सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान प्राप्त हो रहे सभी आवेदनों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा भी उन्होंने मतदाता सूची को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:42 PM IST

रांची: Healthy Roll Healthy Poll के उद्देश्य से झारखंड में इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है. मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यभर के सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों के साथ समीक्षा की. बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान प्राप्त हो रहे सभी आवेदनों को समय पर निष्पादित किया जाए. साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. जिससे सभी नागरिकों को इसका लाभ मिल सके.

इसे भी पढे़ं: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग तैयार, जानिए कैसे बन सकेंगे आप वोटर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफ को रंगीन फोटोग्राफ में बदलने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा की इसकी समीक्षा हर सप्ताह की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नए आवेदनों में पूरी तरह से जानकारी भरी रहनी चाहिए. जिससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके.



1 नवंबर से शुरू हुआ है पुनरीक्षण

1 नवंबर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हुआ है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारी की है. वोटर बनने की चाहत रखनेवाले लोगों को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से घर बैठे वोटर बनने से लेकर मतदाता पहचान पत्र तक स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई है.

इसे भी पढे़ं: 18+ युवाओं को वोटर बनाने में जुटा चुनाव आयोग, वोटर हेल्पलाइन एप से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

मतदाताओं से अपील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र को निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर लें. इसे अपने मोबाइल फोन से आसानी से किया जा सकता है. जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं वो प्रज्ञा केंद्र से इसकी सुविधा ले सकते हैं. ऐप पर हर समस्या का समाधान है. वहीं आयोग के विशेष शिविर में जाकर भी वे नाम में त्रुटि, पता, फोटो आदि को अपडेट करा सकते हैं. साथ ही एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो चुके सभी लोग मतदाता सूची में नाम जरूर दर्ज कराएं.



राज्य में 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 मतदाता


15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार अभी झारखंड में 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 1,21,89,293 करोड़, महिला 1,13,49, 698 और उभयलिंगी 338 हैं. वहीं 18 से 19 वर्ष के कुल मतदाता 1,70,280 हैं. अंतिम प्रकाशन के बाद से अब तक कुल 4,82,806 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है. जिसमें 18 से 20 आयु वर्ग के कुल 2,09,734 मतदाता शामिल हैं.

रांची: Healthy Roll Healthy Poll के उद्देश्य से झारखंड में इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है. मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यभर के सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों के साथ समीक्षा की. बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान प्राप्त हो रहे सभी आवेदनों को समय पर निष्पादित किया जाए. साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. जिससे सभी नागरिकों को इसका लाभ मिल सके.

इसे भी पढे़ं: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग तैयार, जानिए कैसे बन सकेंगे आप वोटर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफ को रंगीन फोटोग्राफ में बदलने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा की इसकी समीक्षा हर सप्ताह की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नए आवेदनों में पूरी तरह से जानकारी भरी रहनी चाहिए. जिससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके.



1 नवंबर से शुरू हुआ है पुनरीक्षण

1 नवंबर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हुआ है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारी की है. वोटर बनने की चाहत रखनेवाले लोगों को कोई कठिनाई ना हो इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से घर बैठे वोटर बनने से लेकर मतदाता पहचान पत्र तक स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा की गई है.

इसे भी पढे़ं: 18+ युवाओं को वोटर बनाने में जुटा चुनाव आयोग, वोटर हेल्पलाइन एप से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

मतदाताओं से अपील

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र को निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर लें. इसे अपने मोबाइल फोन से आसानी से किया जा सकता है. जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं वो प्रज्ञा केंद्र से इसकी सुविधा ले सकते हैं. ऐप पर हर समस्या का समाधान है. वहीं आयोग के विशेष शिविर में जाकर भी वे नाम में त्रुटि, पता, फोटो आदि को अपडेट करा सकते हैं. साथ ही एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो चुके सभी लोग मतदाता सूची में नाम जरूर दर्ज कराएं.



राज्य में 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 मतदाता


15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार अभी झारखंड में 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 1,21,89,293 करोड़, महिला 1,13,49, 698 और उभयलिंगी 338 हैं. वहीं 18 से 19 वर्ष के कुल मतदाता 1,70,280 हैं. अंतिम प्रकाशन के बाद से अब तक कुल 4,82,806 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है. जिसमें 18 से 20 आयु वर्ग के कुल 2,09,734 मतदाता शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.