ETV Bharat / city

राजधानी में बाइकर्स गैंग का खौफ, 3 घंटे में दो महिलाओं को बनाया शिकार - झारखंड समाचार

राजधानी में चेन स्नेचिंग की घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है. बाइक सवारों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, रांची में 3 घंटे में दो महिलाओं की चेन छीन कर वारदात को अंजाम दिया.

सीसीटीवी में कैद अपराधी
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:20 AM IST

रांची: राजधानी में बाइक सवार झपटमारों के आतंक पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. एक के बाद एक लगातार घटनाएं सामने आ रही है. शुक्रवार को राजधानी में दो महिलाओं से झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया. पहली घटना रांची के डोरंडा में घटी, वहीं दूसरी हटिया में हुई. दोनों में महिलाओं के गले से चेन छीन लिया गया.


कैसे हुई वारदात
रांची के डोरंडा के बिशप स्कूल के पास झपटमारों ने स्कूटी सवार रूबी सिंह से सोने की चेन छीन ली. जब महिला स्कूटी से छप्पन सेठ भारती कॉलोनी लौट रहीं थी. उसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन छीन ली. चेन छिनने के बाद अपराधी नेपाल हाउस चौक होते हुए नामकुम के रास्ते भाग निकला. चेन झपटने से महिला सड़क पर गिर गईं थी, जहां उसे चोटे भी लगी.


मौके पर, स्थानीय लोग जुटे और पीछा करने की कोशिश की लेकिन अपराधी भाग निकला. भागने के दौरान एक प्रतिष्ठान की सीसीटीवी कैमरे में अपराधी कैद हो गए हैं. फुटेज के जरिए पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. घटना के बाद रूबी सिंह अपने पति के साथ डोरंडा थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है.


दूसरी वारदात
दिन का दूसरा मामला रांची के हटिया स्टेशन के पास हुआ. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला जोहनी कोठियाल अपनी बेटी के साथ बाजार से स्कूटी पर बैठ घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी स्कूटी रुकवा दी और अचानक गले से चेन छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में जोहनी कोठियाल ने जगतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.


लोकल गैंग बना है सिरदर्द
रांची पुलिस के लिए लोकल गैंग सिरदर्द बन गया है. छोटे-छोटे अपराधी झपटमारी की ट्रेनिंग लेकर सड़क पर झपटमारी कर रहे हैं. इन्हें देवा नाम का अपराधी ट्रेनिंग दे रहा है. इन दिनों शहर में हिंदपीढ़ी, पिठोरिया, ओरमांझी इलाके के अपराधी झपटमारी कर रहे हैं.
पुलिस अपराधियों की पहचान करने में नकाम है. साथ ही जेल भेजे गए अपराधी भी जमानत पर छूटकर फिर झपटमारी कर रहे हैं. वारदात 30 जुलाई की सुबह पूजा कर लौट रही महिला से अपर बाजार कार्ट सराय रोड में चेन छीन ली थी.

ये भी देखें- CBI ने 4.98 करोड़ के लोन घोटाले में दर्ज की FIR, जमीन के फर्जी कागजात देकर लिया गया था लोन


ये है झपटमारी का हॉटस्पॉट
अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, सहजानंद चौक से डीएवी कपिलदेव स्कूल रोड, बिरसा चौक, हिनू, बरियातू रोड, सेवंथ डे स्कूल, बूटी मोड़, कांके रोड सीएमपीडीआई गेट और गांधीनगर गेट सहित अन्य इलाकों में एक के बाद एक झपटमारी की घटनाएं सामने आ रही है.

रांची: राजधानी में बाइक सवार झपटमारों के आतंक पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. एक के बाद एक लगातार घटनाएं सामने आ रही है. शुक्रवार को राजधानी में दो महिलाओं से झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया. पहली घटना रांची के डोरंडा में घटी, वहीं दूसरी हटिया में हुई. दोनों में महिलाओं के गले से चेन छीन लिया गया.


कैसे हुई वारदात
रांची के डोरंडा के बिशप स्कूल के पास झपटमारों ने स्कूटी सवार रूबी सिंह से सोने की चेन छीन ली. जब महिला स्कूटी से छप्पन सेठ भारती कॉलोनी लौट रहीं थी. उसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन छीन ली. चेन छिनने के बाद अपराधी नेपाल हाउस चौक होते हुए नामकुम के रास्ते भाग निकला. चेन झपटने से महिला सड़क पर गिर गईं थी, जहां उसे चोटे भी लगी.


मौके पर, स्थानीय लोग जुटे और पीछा करने की कोशिश की लेकिन अपराधी भाग निकला. भागने के दौरान एक प्रतिष्ठान की सीसीटीवी कैमरे में अपराधी कैद हो गए हैं. फुटेज के जरिए पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. घटना के बाद रूबी सिंह अपने पति के साथ डोरंडा थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है.


दूसरी वारदात
दिन का दूसरा मामला रांची के हटिया स्टेशन के पास हुआ. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला जोहनी कोठियाल अपनी बेटी के साथ बाजार से स्कूटी पर बैठ घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी स्कूटी रुकवा दी और अचानक गले से चेन छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में जोहनी कोठियाल ने जगतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.


लोकल गैंग बना है सिरदर्द
रांची पुलिस के लिए लोकल गैंग सिरदर्द बन गया है. छोटे-छोटे अपराधी झपटमारी की ट्रेनिंग लेकर सड़क पर झपटमारी कर रहे हैं. इन्हें देवा नाम का अपराधी ट्रेनिंग दे रहा है. इन दिनों शहर में हिंदपीढ़ी, पिठोरिया, ओरमांझी इलाके के अपराधी झपटमारी कर रहे हैं.
पुलिस अपराधियों की पहचान करने में नकाम है. साथ ही जेल भेजे गए अपराधी भी जमानत पर छूटकर फिर झपटमारी कर रहे हैं. वारदात 30 जुलाई की सुबह पूजा कर लौट रही महिला से अपर बाजार कार्ट सराय रोड में चेन छीन ली थी.

ये भी देखें- CBI ने 4.98 करोड़ के लोन घोटाले में दर्ज की FIR, जमीन के फर्जी कागजात देकर लिया गया था लोन


ये है झपटमारी का हॉटस्पॉट
अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, सहजानंद चौक से डीएवी कपिलदेव स्कूल रोड, बिरसा चौक, हिनू, बरियातू रोड, सेवंथ डे स्कूल, बूटी मोड़, कांके रोड सीएमपीडीआई गेट और गांधीनगर गेट सहित अन्य इलाकों में एक के बाद एक झपटमारी की घटनाएं सामने आ रही है.

Intro:राजधानी में बाइक सवार झपटमारों के आतंक पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। एक के बाद एक लगातार घटनाएं सामने आ रही है। शुक्रवार को राजधानी में दो महिलाओं से छिनतई के वारदात को अंजाम दिया गया। पहली घटना रांची के डोरंडा इलाके में घटी , वहीं दूसरी हटिया में ।दोनों में महिलाओं के गले से चेन झपट लिया गया।

कैसे हुई वारदात
रांची के डोरंडा के बिशप स्कूल के पास झपटमारों ने फिर स्कूटी सवार रूबी सिंह से सोने की चेन झपट ली। जब महिला स्कूटी से छप्पन सेठ भारती कॉलोनी लौट रहीं थी। उसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन झपट ली। चेन छिनने के बाद अपराधी नेपाल हाउस चौक होते हुए नामकुम के रास्ते भाग निकले। चेन झपटने से महिला सड़क पर गिर गईं थी। गिरने से महिला को चोट भी लगी है। स्थानीय कुछ लोग जुटे और पीछा करने की कोशिश की। लेकिन अपराधी भाग निकले। भागने के दौरान एक प्रतिष्ठान की सीसीटीवी कैमरे में अपराधी कैद हो गए हैं। फुटेज के जरिए पुलिस उनकी पहचान में जुटी है। घटना के बाद रूबी सिंह अपने पति के साथ डोरंडा थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है।

दिन का दूसरा मामला रांची के हटिया स्टेशन के पास का है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला जोहनी कोठियाल अपनी बेटी के साथ बाजार से स्कूटी पर बैठ घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी स्कूटी रुकवा दी और अचानक गले से चेन छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में जोहनी कोठियाल ने जगतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।


लोकल गैंग बना है सिरदर्द : 

रांची पुलिस के लिए लोकल गैंग सिर दर्द बना है। छोटे-छोटे अपराधी झपटमारी की ट्रेनिंग लेकर सड़क पर झपटमारी कर रहे हैं। इन्हें देवा नाम का अपराधी ट्रेनिंग दे रहा है। इन दिनों शहर में हिंदपीढ़ी, पिठोरिया, ओरमांझी इलाके के अपराधी झपटमारी कर रहे हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान भी नहीं कर पा रही है। साथ ही जेल भेजे गए अपराधी भी जमानत पर छूटकर फिर झपटमारी कर रहे हैं। एक दिन पहले भी 30 जुलाई की सुबह पूजा कर लौट रही महिला से कोतवाली क्षेत्र के अपर बाजार कार्ट सराय रोड में चेन झपट ली थी। 


ये है झपटमारी का हॉटस्पॉट : 

अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, सहजानंद चौक से डीएवी कपिलदेव स्कूल रोड, बिरसा चौक, हिनू, बरियातू रोड, सेवंथ डे स्कूल, बूटी मोड़, कांके रोड सीएमपीडीआई गेट व गांधीनगर गेट सहित अन्य इलाके। इन्ही इलाकों में एक के बाद एक झपटमारी की घटनाएं सामने आ रही है। 

फ़ोटो
पीड़ित महिला
सीसीटीवी में कैद अपराधी

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.