रांची: जिले के लगभग 20,000 स्टूडेंट 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शनिवार से ही शुरू हो चुकी है. हालांकि दसवीं कक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा 26 फरवरी से और 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा 27 फरवरी 2020 से संचालित होगी. फिलहाल 10वीं और 12वीं की अतिरिक्त वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं शुरू हुई है.
सीबीएसई के परीक्षार्थियों को कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपने परीक्षा केंद्र का स्थान और पता अच्छी तरह जांच लेने का निर्देश भी परीक्षार्थियों को दी गई है. रेगुलर विद्यार्थी स्कूल यूनिफार्म परीक्षा में शामिल हो. इसे लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है. फर्स्ट सिटिंग की परीक्षाएं 10:00 बजे से शुरू हुई. हालांकि 9:45 में ही तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी जुटने लगे थे.
ये भी देखें- 'टिप्स बनाए टॉप' में पूर्व DGP, छात्रों को दिए अव्वल आने के टिप्स
राजधानी रांची के सीबीएसई पेटर्न पढ़ाने वाले विभिन्न स्कूलों को सेंटर बनाया गया है. जिसमें गुरुनानक स्कूल, डीपीएस, जेवीएम श्यामली, डीएवी, कैंब्रियन, कैराली, सरस्वती शिशु मंदिर, डीएवी गांधीनगर, डीएवी बरियातू जैसे स्कूल भी शामिल है. हालांकि पहले दिन की परीक्षा में परीक्षार्थी कम दिखे.