ETV Bharat / city

NEET Exam 2021: पेपर लीक मामले में रांची का एक स्कूल भी CBI के रडार पर - NEET Exam 2021: पेपर लीक मामला

नीट एग्जाम 2021 में धांधली के खुलासे के बाद सीबीआई जांच में जुटी है. सीबीआई की टीम ने रांची के शारदा ग्लोबल पब्लिक स्कूल पहुंचकर वहां भी जांच की है.

cbi inspected a school of ranchi in neet exam paper leak case
NEET Exam 2021: पेपर लीक मामला
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 10:09 AM IST

रांचीः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की आंच झारखंड तक पहुंच चुकी है. रांची के स्कूल भी इसकी जद में आ चुके हैं. नीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामलों की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने रांची के शारदा ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में भी जांच की है. फर्जी परीक्षार्थियों के माध्यम से पेपर हल कराए जाने की पुष्टि के बाद सीबीआई की टीम ने स्कूल पहुंचकर जांच की है.

ये भी पढ़ेंः पलामू में वृद्ध दंपती की हत्या का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, CBI जांच की मांग

स्कूल पहुंच कर की जांच

परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े की जांच कर रही सीबीआई की टीम को शारदा ग्लोबल स्कूल के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पूरे मामले में कौन-कौन लोग हैं, यह जानने के लिए सीबीआई की टीम रांची के शारदा ग्लोबल स्कूल पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने स्कूल मैनेजमेंट से परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की मांग कर उसकी जांच की, वहीं अभ्यर्थी अनिकेत तारापूरे के बारे में भी पूछताछ की गई.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को हुई परीक्षा में अनिकेत तारापुर नाम के एक छात्र की परीक्षा शारदा ग्लोबल स्कूल में थी. सीबीआई को यह जानकारी मिली है कि अनिकेत के स्थान पर किसी फर्जी परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 12 सितंबर को अनिकेत तारापुर परीक्षा देने आया था या नहीं या फिर उसके जगह पर कौन दूसरा फर्जी व्यक्ति परीक्षा दे रहा था,


गौरतलब है कि नीट परीक्षा 2021 में ओरिजिनल अभ्यर्थी की जगह डमी कैंडिडेट को बिठाने के मामले में सीबीआई नई दिल्ली ने चार नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एफआईआर में जानकारी दी गई है कि 12 सितंबर को हुई परीक्षा में पेपर को सॉल्व करवाने के लिए डमी कैंडिडेट उपलब्ध करवाया गया था.

रांचीः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की आंच झारखंड तक पहुंच चुकी है. रांची के स्कूल भी इसकी जद में आ चुके हैं. नीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामलों की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने रांची के शारदा ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में भी जांच की है. फर्जी परीक्षार्थियों के माध्यम से पेपर हल कराए जाने की पुष्टि के बाद सीबीआई की टीम ने स्कूल पहुंचकर जांच की है.

ये भी पढ़ेंः पलामू में वृद्ध दंपती की हत्या का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, CBI जांच की मांग

स्कूल पहुंच कर की जांच

परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े की जांच कर रही सीबीआई की टीम को शारदा ग्लोबल स्कूल के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद पूरे मामले में कौन-कौन लोग हैं, यह जानने के लिए सीबीआई की टीम रांची के शारदा ग्लोबल स्कूल पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने स्कूल मैनेजमेंट से परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की मांग कर उसकी जांच की, वहीं अभ्यर्थी अनिकेत तारापूरे के बारे में भी पूछताछ की गई.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को हुई परीक्षा में अनिकेत तारापुर नाम के एक छात्र की परीक्षा शारदा ग्लोबल स्कूल में थी. सीबीआई को यह जानकारी मिली है कि अनिकेत के स्थान पर किसी फर्जी परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 12 सितंबर को अनिकेत तारापुर परीक्षा देने आया था या नहीं या फिर उसके जगह पर कौन दूसरा फर्जी व्यक्ति परीक्षा दे रहा था,


गौरतलब है कि नीट परीक्षा 2021 में ओरिजिनल अभ्यर्थी की जगह डमी कैंडिडेट को बिठाने के मामले में सीबीआई नई दिल्ली ने चार नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एफआईआर में जानकारी दी गई है कि 12 सितंबर को हुई परीक्षा में पेपर को सॉल्व करवाने के लिए डमी कैंडिडेट उपलब्ध करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.