रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को कहा है कि खनिज संपदा को लूटने में एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. जिस पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है और एफआईआर भी दर्ज की है.
उन्होंने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा है कि भाजपा लगातार कोयला सहित अन्य खनिजों की लगातार हो रही तस्करी पर आवाज उठाई है. पार्टी ने मीडिया में भी इन बातों को रखते हुए कार्रवाई की मांग करती रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह का पर्दाफाश भी किया है और इसमें शामिल 6 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की है.
ये भी पढे़ं: जामताड़ा में पुलिस ने लावारिस लाश को फेंक दिया सड़क पर, ग्रामीणों के विरोध पर दफनाया
उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से बड़े पदाधिकारियों तक बड़ी रकम पहुंचने की बातें उजागर हो रही हैं. उससे स्पष्ट है कि इस काली कमाई में संलिप्त कई सफेदपोश जल्द बेनकाब होंगे.