ETV Bharat / city

राज्यपाल की पत्नी के कारकेड में घुसे कार सवार छात्र, पुलिस ने पकड़ा

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 12:59 PM IST

बुधवार देर रात राज्यपाल की पत्नी की कारकेड में एक कार घुस गई. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार को अपने कब्जे में ले लिया. कार में चार छात्र सवार थे. सभी को गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया गया.

governor wife carcade in ranchi
governor wife carcade in ranchi

रांचीः बुधवार की आधी रात झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी के कारकेड में एक कार के घुसने पर हड़कंप मच गया. राज्यपाल की पत्नी पूरी सुरक्षा के बीच रांची रेलवे स्टेशन से राजभवन लौट रही थी. उसी समय यह वाकया हुआ. कारकेड में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार को रोक लिया और उसे गोंदा थाने के हवाले कर दिया.

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी छत्तीसगढ़ से ट्रेन का सफर कर रांची लौटी थी. रात्रि करीब 1:00 बजे कारकेड उन्हें लाने के लिए रांची स्टेशन पहुंचा था. कारकेड के राजभवन लौटने के क्रम में उजले रंग की एक स्कॉर्पियो कार तेज गति से कारकेड को ओवर टेक कर आगे निकल गई और कुछ दूर जाने के बाद बीच सड़क पर ही कार अचानक रुक गई. कार को बीच सड़क रोके जाने से सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए. उन्होंने आनन फानन में कार को अपने कब्जे में लिया. कार में चार छात्र सवार. सुरक्षाकर्मियो ने कार सहित चारो छात्रों को गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया.


चारो हैं छात्र, कहा डर से ब्रेक पर पैर चला गयाः गोंदा थाना में पूछताछ के दौरान छात्रों ने बताया कि वे लोग बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं. अपने एक दोस्त के घर आये हुए हैं. जिस समय कारकेड गुजर रहा था. उस दौरान एक ब्रेकर आ गया जिसके बाद वे लोग कारकेड से आगे निकल गये. उनके आगे निकलते ही कारकेड का सायरन बज उठा. जिसकी वजह से वे डर गए और ब्रेक लग गया. फिलहाल गोंदा पुलिस ने छात्रों के परिजनों को थाने बुलाया है जांच के दौरान मालूम चला है कि सभी छात्र पढ़ने लिखने वाले हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर राजभवन की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बार ने बताया कि छानबीन करने के बाद छात्रों को छोड़ दिया जाएगा.

रांचीः बुधवार की आधी रात झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी के कारकेड में एक कार के घुसने पर हड़कंप मच गया. राज्यपाल की पत्नी पूरी सुरक्षा के बीच रांची रेलवे स्टेशन से राजभवन लौट रही थी. उसी समय यह वाकया हुआ. कारकेड में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार को रोक लिया और उसे गोंदा थाने के हवाले कर दिया.

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की राज्यपाल रमेश बैस की पत्नी छत्तीसगढ़ से ट्रेन का सफर कर रांची लौटी थी. रात्रि करीब 1:00 बजे कारकेड उन्हें लाने के लिए रांची स्टेशन पहुंचा था. कारकेड के राजभवन लौटने के क्रम में उजले रंग की एक स्कॉर्पियो कार तेज गति से कारकेड को ओवर टेक कर आगे निकल गई और कुछ दूर जाने के बाद बीच सड़क पर ही कार अचानक रुक गई. कार को बीच सड़क रोके जाने से सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए. उन्होंने आनन फानन में कार को अपने कब्जे में लिया. कार में चार छात्र सवार. सुरक्षाकर्मियो ने कार सहित चारो छात्रों को गोंदा पुलिस के हवाले कर दिया.


चारो हैं छात्र, कहा डर से ब्रेक पर पैर चला गयाः गोंदा थाना में पूछताछ के दौरान छात्रों ने बताया कि वे लोग बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं. अपने एक दोस्त के घर आये हुए हैं. जिस समय कारकेड गुजर रहा था. उस दौरान एक ब्रेकर आ गया जिसके बाद वे लोग कारकेड से आगे निकल गये. उनके आगे निकलते ही कारकेड का सायरन बज उठा. जिसकी वजह से वे डर गए और ब्रेक लग गया. फिलहाल गोंदा पुलिस ने छात्रों के परिजनों को थाने बुलाया है जांच के दौरान मालूम चला है कि सभी छात्र पढ़ने लिखने वाले हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर राजभवन की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बार ने बताया कि छानबीन करने के बाद छात्रों को छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.