रांची: राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 और 2021-22 में नामांकन लेने वाले B.Ed के विद्यार्थियों के साथ-साथ पीजी, यूजी के विद्यार्थियों को एक बार फिर राहत दी है. नामांकन में देरी होने से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों के लिए ई-कल्याण पोर्टल को ओपन रखने की तिथि बढ़ाई गई है. अब विद्यार्थी 20 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर विद्यार्थियों की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी.
झारखंड सरकार की ओर से राज्य के विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्राथमिकता दी जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राज्य का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे. इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप शुरू की है. हालांकि, प्रत्येक वर्ष इस स्कॉलरशिप से बड़ी संख्या में छात्र वंचित रह जाते हैं. इस ई कल्याण स्कॉलरशिप से जुड़े पोर्टल खोलने की तिथि बार-बार छात्रों की मांग पर बढ़ाई जाती है. इसके बावजूद कागजात सही नहीं रहने के कारण छात्रों को ई-कल्याण स्कॉलरशिप से वंचित कर दिया जा रहा है. पोर्टल के कुछ नियमों में सरलीकरण की मांग विद्यार्थियों की ओर से की जा रही है. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी ई कल्याण स्कॉलरशिप से वंचित ना रहे और उनका पठन-पाठन सुचारू तरीके से हो.
ये भी पढ़ें: आकांक्षा कोचिंग सेंटर में बढ़ी सीट, इंजीनियरिंग में 75 और मेडिकल के लिए 50 विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
आंदोलन की चेतावनी पर खोले जाते हैं और बंद किए जाते हैं पोर्टल
B.Ed के सत्र 2020- 22 में जिन विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. उनकी परेशानी बढ़ गई थी. लेकिन छात्रों के डिमांड पर एक बार फिर ई कल्याण के लिए पोर्टल की तिथि बढ़ा दी गई है. राज्य में ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक वर्ष पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. आवेदन के लिए यह पोर्टल निर्धारित समय के लिए खोला जाता है और बंद किया जाता है. लेकिन नियम कानूनों को ताक पर रखकर अधिकारी तय समय पर इस पोर्टल को ना तो खोलते हैं और ना ही इसे बंद करते है. जब छात्रों की ओर से मांग की जाती है. आंदोलन को लेकर चेतावनी दी जाती है. तब पोर्टल को खोला जाता है और बंद किया जाता है. पोर्टल पर आवेदन भरने के बाद संबंधित शैक्षणिक संस्थानों से सत्यापित आवेदनों को संबंधित जिले के जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जांच कर सत्यापित किया जाता है और जिला स्तरीय समिति द्वारा सत्यापित सूची अनुमोदित की जाती है. इसके बाद सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि भेज दी जाती है. वर्ष 2020 -21 में पोर्टल खोले जाने पर नामांकन में देरी होने के कारण B.Ed के हजारों छात्र अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके थे.
सैकड़ों छात्र हुए थे पिछले सत्र में ई कल्याण स्कॉलरशिप से वंचित
वर्ष 2020-21 B.Ed के आधे अभ्यर्थी वंचित हो गए थे. वर्ष 2019-20 में 2,77 ,972 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई थी .जिनमें B.Ed के 14,087 विद्यार्थी शामिल थे .वर्ष 2020-21 में 2,93,389 विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान की गई. जिनमें B.Ed के 7,743 विद्यार्थी ही शामिल थे. इस तरह लगभग आधे विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो गए थे. इसी के डर से एक बार फिर विद्यार्थियों ने ई कल्याण पोर्टल को जब तक नामांकन की प्रक्रिया समाप्त ना हो जाए तब तक खोले रखने की मांग किया और इसे देखते हुए एक बार फिर 20 नवंबर तक ई कल्याण पोर्टल को खोला गया है.