ETV Bharat / city

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द, दूसरे दलों से आये नेताओं को मिल सकती है संगठन में जगह - BJP state executive will be announced soon

झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन अगले महीने होगा. इसे लेकर पार्टी के जिला इकाइयों में फेरबदल की कवायद शुरू हो गई है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में कुछ पुराने चेहरे को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

BJP Working Committee will be announced soon
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 1:46 PM IST

रांचीः राज्य में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन अगले महीने हो जाएगा. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो कोरोना महामारी और राज्यसभा के चुनाव के बाद पार्टी की यह प्रायोरिटी है. दरअसल पार्टी के जिला इकाइयों में फेरबदल की कवायद शुरू हो चुकी है. अब प्रदेश कार्यसमिति के गठन को लेकर चल रहा मंथन अंतिम चरण में है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद इस साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में पार्टी की प्रदेश इकाई की कमान दीपक प्रकाश को सौंपी गई.

देखें पूरी खबर
पुराने और नए चेहरों में बैलेंस कर बनेगी नई कमिटीप्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में कुछ पुराने चेहरे को नई जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि कुछ नए लोगों को भी एंट्री मिलेगी. पार्टी के फार्मूले पर यकीन करें तो वैसे पुराने नेताओं को लिफ्ट किया जाएगा जिनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा हो. इसके साथ ही जिनके नाम को लेकर पार्टी के अंदर विवाद की स्थिति पैदा नहीं हो. इतना ही नहीं अलग-अलग इलाकों में एक्टिव कुछ नए लोगों को कार्यसमिति में शामिल किया जाएगा. पुराने चेहरों में सुबोध सिंह गुड्डू, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा समेत प्रवक्ताओं में से कुछ के नाम पर चर्चा चल रही है.मोर्चों की जिम्मेदारी को लेकर हो रहा है मंथनएक तरफ जहां प्रदेश कार्यसमिति में जगह और पद को लेकर पार्टी के नेता जोर लगा रहे हैं. वहीं पार्टी के सात अलग-अलग मोर्चा की जिम्मेदारी को लेकर कई वरिष्ठ नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार पूरा फोकस युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, पिछड़ी जाति मोर्चा पर है. युवा और महिला मोर्चा की कमान पूर्व विधायकों को देने पर भी चर्चा हो रही है. फिलहाल युवा मोर्चा की कमान अमित कुमार, महिला मोर्चा की आरती सिंह, अनुसूचित जनजाति की रामकुमार पाहन, अनुसूचित जाति मोर्चा की नीरज पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा की सोना खान, किसान मोर्चा की ज्योतिरेश्वर सिंह और पिछड़ी जाति मोर्चा की कमान अमरदीप यादव के हाथ में है.

ये भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू


जेवीएम, जेएमएम और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वालों की लंबी कतार
दरअसल, बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में घर वापसी के बाद जेवीएम के कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्हें बीजेपी की टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले भी कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें प्रदेश कार्यसमिति में जगह दी जा सकती है. जेवीएम कोटे की बात करें तो उनमें कोल्हान इलाके में सक्रिय अभय सिंह, संथाल के विनोद शर्मा, रांची से संतोष कुमार, कोयलांचल से सरोज सिंह समेत शोभा यादव और सुनीता कुमारी कुछ प्रमुख नाम हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुखदेव भगत के अलावे जेएमएम के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के नाम शामिल हैं.

पिछली कमिटी का ऐसा था स्वरूप
नवंबर 2016 में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ की टीम में 153 सदस्यों में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री समेत 76 कार्यसमिति सदस्य बनाए गए थे. इसके साथ ही 44 विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा भी की गई थी.

रांचीः राज्य में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन अगले महीने हो जाएगा. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो कोरोना महामारी और राज्यसभा के चुनाव के बाद पार्टी की यह प्रायोरिटी है. दरअसल पार्टी के जिला इकाइयों में फेरबदल की कवायद शुरू हो चुकी है. अब प्रदेश कार्यसमिति के गठन को लेकर चल रहा मंथन अंतिम चरण में है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद इस साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में पार्टी की प्रदेश इकाई की कमान दीपक प्रकाश को सौंपी गई.

देखें पूरी खबर
पुराने और नए चेहरों में बैलेंस कर बनेगी नई कमिटीप्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में कुछ पुराने चेहरे को नई जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि कुछ नए लोगों को भी एंट्री मिलेगी. पार्टी के फार्मूले पर यकीन करें तो वैसे पुराने नेताओं को लिफ्ट किया जाएगा जिनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा हो. इसके साथ ही जिनके नाम को लेकर पार्टी के अंदर विवाद की स्थिति पैदा नहीं हो. इतना ही नहीं अलग-अलग इलाकों में एक्टिव कुछ नए लोगों को कार्यसमिति में शामिल किया जाएगा. पुराने चेहरों में सुबोध सिंह गुड्डू, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा समेत प्रवक्ताओं में से कुछ के नाम पर चर्चा चल रही है.मोर्चों की जिम्मेदारी को लेकर हो रहा है मंथनएक तरफ जहां प्रदेश कार्यसमिति में जगह और पद को लेकर पार्टी के नेता जोर लगा रहे हैं. वहीं पार्टी के सात अलग-अलग मोर्चा की जिम्मेदारी को लेकर कई वरिष्ठ नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार पूरा फोकस युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, पिछड़ी जाति मोर्चा पर है. युवा और महिला मोर्चा की कमान पूर्व विधायकों को देने पर भी चर्चा हो रही है. फिलहाल युवा मोर्चा की कमान अमित कुमार, महिला मोर्चा की आरती सिंह, अनुसूचित जनजाति की रामकुमार पाहन, अनुसूचित जाति मोर्चा की नीरज पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा की सोना खान, किसान मोर्चा की ज्योतिरेश्वर सिंह और पिछड़ी जाति मोर्चा की कमान अमरदीप यादव के हाथ में है.

ये भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी को समर्थन करेगी कांग्रेस: धीरज प्रसाद साहू


जेवीएम, जेएमएम और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वालों की लंबी कतार
दरअसल, बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में घर वापसी के बाद जेवीएम के कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्हें बीजेपी की टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले भी कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें प्रदेश कार्यसमिति में जगह दी जा सकती है. जेवीएम कोटे की बात करें तो उनमें कोल्हान इलाके में सक्रिय अभय सिंह, संथाल के विनोद शर्मा, रांची से संतोष कुमार, कोयलांचल से सरोज सिंह समेत शोभा यादव और सुनीता कुमारी कुछ प्रमुख नाम हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुखदेव भगत के अलावे जेएमएम के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के नाम शामिल हैं.

पिछली कमिटी का ऐसा था स्वरूप
नवंबर 2016 में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ की टीम में 153 सदस्यों में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री समेत 76 कार्यसमिति सदस्य बनाए गए थे. इसके साथ ही 44 विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा भी की गई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.