रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. रांची एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद प्रत्याशी दीपक प्रकाश, विधायक बिरंची नारायण सहित कई नेता मौजूद रहे. ओम माथुर राजसभा चुनाव को लेकर सरला-बिरला में होने वाली एनडीए विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
झारखंड में होने वाले 2 सीटों के चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियां रेस में है और इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह रांची पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी को जितनी वोट चाहिए वह बीजेपी के पास है. 19 तारीख के बाद आंकड़े का परिणाम आपके सामने आ जाएंगे समय का इंतजार करने की जरूरत है. हमारे प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत सुनिश्चित है.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन बॉर्डर पर हुई झड़प में झारखंड के कुंदन कुमार ओझा हुए शहीद
इन दिनों झारखंड में राज्य सभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. 16 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दीपक प्रकाश राजसभा सांसद के प्रत्याशी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा से शिबू सोरेन प्रत्याशी हैं तो वहीं, कांग्रेस से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं.