रांची: सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा इलाके बरहेट के थानेदार की तरफ से लड़की को पीटते हुए वायरल हुए एक वीडियो के बाद बीजेपी राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को कहा कि बरहेट थाना प्रभारी एक युवती को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और बर्बरता से पिटाई कर रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ऐसे पुलिस अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग करती है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनके ऊपर आपराधिक मुकदमा भी चलाया जाए. शाहदेव ने कहा कि साथ में खड़े सभी पुलिस कर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
महिलाएं नहीं हैं सुरक्षित
शाहदेव ने कहा कि यह घटना मौजूदा सरकार के राज्य में महिलाओं की स्थिति का वर्णन करती है. शाहदेव ने कहा कि लातेहार जिला के बीजेपी के नेता जयवर्धन सिंह की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त पुलिस हिरासत से फरार हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ बरहेट में ऐसी घटना का वीडियो वायरल होता है. यह अपने आप में राज्य सरकार के ऊपर एक बड़ा सवाल है.
इसे भी पढे़ं-आदिवासी समाज के संगठनों का सरना समिति का दौरा, सरना मिट्टी लेने का विरोध
धनबाद में थानेदार का ऑडियो हुआ वायरल
वहीं दूसरी तरफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने धनबाद जिले के बाघमारा इलाके में थाना प्रभारी के एक वायरल ऑडियो का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी की तरफ से छापामारी के नाम पर कोयला चोरी करने वालों को सचेत करते हुए सुना जा सकता है. उन्होंने कहा कि जांच की लीपापोती की जा रही है.