ETV Bharat / city

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का बयान, 15 अगस्त के बाद एक्शन में आएगी पार्टी

रांची में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 15 अगस्त के बाद पार्टी पूरे एक्शन में आ जाएगी. 15 अगस्त के बाद सभी जिलों में कार्यक्रम चलाये जाएंगे.

बैठक करते बीजेपी के बड़े नेता
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 6:44 PM IST

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 15 अगस्त के बाद पार्टी पूरे एक्शन में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे. मंगलवार को प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय हुआ कि 15 अगस्त के बाद सभी जिलों में कार्यक्रम चलाये जाएंगे.

देखें पूरी खबर

65 पार के टारगेट को पार करना लक्ष्य
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि उन इलाकों में एसटी सम्मेलन, एससी सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन कराया जाएगा. ताकि लोगों से कनेक्शन बना रहे, उन्होंने कहा बीजेपी का 65 पार का जो टारगेट है उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी तय हुआ कि 15 दिन के अंदर कोर कमेटी की बैठक फिर से होगी जिसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, इस्पात के लिए तीर्थ स्थल है जमशेदपुर

17 लाख लोग बने हैं बीजेपी के नए सदस्य
गिलुवा ने कहा कि बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में 17 लाख सदस्य बनाए गए हैं. इसके तहत 2 लाख सदस्य मिस्ड कॉल से जबकि 15 लाख मैनुअली बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने 25 लाख सदस्य बनाने का टारगेट हर हाल में पूरा कर लेगी. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल 28 दिसंबर तक है उससे पहले सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि नवंबर तक चुनाव होंगे. इस बात से उन्होंने इनकार किया कि राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. बता दें कि बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव को झारखंड का सह प्रभारी बनाय गया है. जिसके बाद उन्होंने सीएम आवास में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में हिस्सा लिया वे और भी कई कार्यक्रमों को जरिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

बीजेपी के तमाम बड़े नेता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री रघुवर दास और यादव के अलावा बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोहरदगा से सांसद सुदर्शन भगत, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश समेत पार्टी के विधायक अनंत ओझा बैठक में मौजूद रहे.

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 15 अगस्त के बाद पार्टी पूरे एक्शन में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे. मंगलवार को प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय हुआ कि 15 अगस्त के बाद सभी जिलों में कार्यक्रम चलाये जाएंगे.

देखें पूरी खबर

65 पार के टारगेट को पार करना लक्ष्य
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि उन इलाकों में एसटी सम्मेलन, एससी सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन कराया जाएगा. ताकि लोगों से कनेक्शन बना रहे, उन्होंने कहा बीजेपी का 65 पार का जो टारगेट है उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी तय हुआ कि 15 दिन के अंदर कोर कमेटी की बैठक फिर से होगी जिसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, इस्पात के लिए तीर्थ स्थल है जमशेदपुर

17 लाख लोग बने हैं बीजेपी के नए सदस्य
गिलुवा ने कहा कि बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में 17 लाख सदस्य बनाए गए हैं. इसके तहत 2 लाख सदस्य मिस्ड कॉल से जबकि 15 लाख मैनुअली बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने 25 लाख सदस्य बनाने का टारगेट हर हाल में पूरा कर लेगी. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल 28 दिसंबर तक है उससे पहले सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि नवंबर तक चुनाव होंगे. इस बात से उन्होंने इनकार किया कि राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. बता दें कि बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव को झारखंड का सह प्रभारी बनाय गया है. जिसके बाद उन्होंने सीएम आवास में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में हिस्सा लिया वे और भी कई कार्यक्रमों को जरिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

बीजेपी के तमाम बड़े नेता रहे मौजूद
मुख्यमंत्री रघुवर दास और यादव के अलावा बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोहरदगा से सांसद सुदर्शन भगत, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश समेत पार्टी के विधायक अनंत ओझा बैठक में मौजूद रहे.

Intro:बाइट लक्ष्मण गिलुआ प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी

रांची। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि 15 अगस्त के बाद पार्टी पूरे एक्शन में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
मंगलवार को प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय हुआ कि 15 अगस्त के बाद सभी जिलों में कार्यक्रम चलाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन इलाकों में एसटी सम्मेलन, एससी सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन कराया जाएगा, ताकि लोगों से कनेक्ट बना रहे। उन्होंने कहा बीजेपी का 65 पार का जो टारगेट है। उसको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी तय हुआ कि 15 दिन के भीतर कोर कमेटी की बैठक फिर से होगी जिसमे आगामी चुनाव को लेकर चर्चा होगी।


Body:17 लाख लोग बने हैं बीजेपी के नए सदस्य
गिलुवा ने कहा कि बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में 1700000 सदस्य बनाए गए। इसके तहत 2 लाख सदस्य मिस्ड कॉल से जबकि 15 लाख मैनुअली बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने 25 लाख सदस्य बनाने का टारगेट हर हाल में पूरा कर लेगी। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल 28 दिसंबर तक है उससे पहले सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि नवंबर तक चुनाव होंगे। इस बात से उन्होंने इनकार किया कि राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.