ETV Bharat / city

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री का हेमंत सोरेन पर वार, कहा- दलित, आदिवासी और गरीब विरोधी है सरकार

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद डॉ भोला सिंह ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर दलित, आदिवासी और गरीब विरोधी होने का भी आरोप लगाया.

BJP SC ST Morcha National General Secretary
BJP SC ST Morcha National General Secretary
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:21 PM IST

रांची: झारखंड दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद डॉ भोला सिंह ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजधानी रांची के चिरौंदी में पार्टी के एससी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद बुलंदशहर सांसद ने कहा कि झारखंड में महिलाएं, युवा, किसान, दलित, शोषित और वंचित आदिवासी राज्य सरकार की विफलता से त्रस्त हो चुके हैं. वहीं अनुसूचित जाति समाज के प्रति राज्य सरकार का रवैया भी उदासीन नजर आ रहा है.

भाजपा सांसद भोला सिंह ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पूरे देश मे लागू की गई है. इस योजना के तहत मुख्य रूप से अनुसूचित जाति समाज के युवाओं का भविष्य बेहतर करने की कोशिश की जाती है. भोला सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार सुनियोजित तरीके से राज्य में लागू नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया जा रहा है. अनुसूचित जाति समाज का जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बनाया जा रहा. जिससे समाज के युवाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के युवा सरकार के इस उदासीन रवैया के कारण सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: फिर हेमंत सरकार गिराने की साजिश! रवि केजरीवाल पर आरोप, झामुमो विधायक ने कराई प्राथमिकी

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जहां पूरा विश्व भुखमरी और बेरोजगारी के दंश को झेल रहा था. वहीं, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध करवा रहे थे. उन्होंने 98 करोड़ जनता को मुफ्त में कोविड-19 टीका उपलब्ध करवाया है. लेकिन राज्य सरकार के तरफ से इसकी ओर कोई पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से करीब 65 वर्ष तक देश में कांग्रेस का राज रहा लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टियों ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया.

भोला सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गरीबों के लिए उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति समाज और गरीबों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी विधायक कांके समरी लाल, मोर्चा के प्रभारी ब्रज मोहन राम, मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम, मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नीरज पासवान एवं अन्य नेता उपस्थित थे.

रांची: झारखंड दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद डॉ भोला सिंह ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजधानी रांची के चिरौंदी में पार्टी के एससी मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद बुलंदशहर सांसद ने कहा कि झारखंड में महिलाएं, युवा, किसान, दलित, शोषित और वंचित आदिवासी राज्य सरकार की विफलता से त्रस्त हो चुके हैं. वहीं अनुसूचित जाति समाज के प्रति राज्य सरकार का रवैया भी उदासीन नजर आ रहा है.

भाजपा सांसद भोला सिंह ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पूरे देश मे लागू की गई है. इस योजना के तहत मुख्य रूप से अनुसूचित जाति समाज के युवाओं का भविष्य बेहतर करने की कोशिश की जाती है. भोला सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार सुनियोजित तरीके से राज्य में लागू नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं दिया जा रहा है. अनुसूचित जाति समाज का जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बनाया जा रहा. जिससे समाज के युवाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के युवा सरकार के इस उदासीन रवैया के कारण सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: फिर हेमंत सरकार गिराने की साजिश! रवि केजरीवाल पर आरोप, झामुमो विधायक ने कराई प्राथमिकी

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जहां पूरा विश्व भुखमरी और बेरोजगारी के दंश को झेल रहा था. वहीं, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध करवा रहे थे. उन्होंने 98 करोड़ जनता को मुफ्त में कोविड-19 टीका उपलब्ध करवाया है. लेकिन राज्य सरकार के तरफ से इसकी ओर कोई पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से करीब 65 वर्ष तक देश में कांग्रेस का राज रहा लेकिन कांग्रेस और उनके सहयोगी पार्टियों ने सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया.

भोला सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गरीबों के लिए उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति समाज और गरीबों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी विधायक कांके समरी लाल, मोर्चा के प्रभारी ब्रज मोहन राम, मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम, मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नीरज पासवान एवं अन्य नेता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.