रांची: मुख्यमंत्री के लगातार दिल्ली जाने और मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि हेमंत सरकार कांग्रेस के इशारे पर चल रही है. हेमंत सरकार का भी कहीं मधु कोड़ा सरकार की तरह हाल न हो जाए. इसका कांग्रेस ने भी दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि बीजेपी को अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं कि किस तरह वह आजसू के इशारे पर काम कर रही थी.
महागठबंधन सरकार की रूप रेखा तय होने में हो रही देरी को लेकर विपक्ष की बीजेपी का मानना है कि हेमंत सरकार कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है. जिसका खामियाजा आने वाले समय में जनता को भुगतना पड़ेगा. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा है कि आखिर कांग्रेस का क्या दबाव है, जो झारखंड की सरकार का नारा देकर हेमंत सोरेन दिल्ली में सोनिया गांधी के दरबार में दौड़ लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि क्या सोनिया गांधी के इशारे पर सरकार चलने वाली है. यह सोचने वाली बात है. दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि जनता ने क्षेत्रीय दल को समर्थन देकर सरकार बनवाई है. इसकी लाज उन्हें रखना चाहिए. न कि मधु कोड़ा की सरकार की तरह डगमगाती हुई सरकार नजर आए. इससे बचने की जरूरत है और झारखंड की सरकार बनाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: धनबाद में महिला की बेरहमी से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तौसीफ ने भी दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि बीजेपी को अपने कार्यकाल की याद आ रही है, जिस समय वह आजसू के इशारे पर काम करते थी. महागठबंधन की सरकार में कोई परेशानी नहीं है. कई वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, जो किसी भी समस्या का आसानी से समाधान कर लेंगे.